महराजगंज /पल्लवी त्रिपाठी
जिले में जोरों शोरों से जहाँ प्रशासनिक तैयारियां शुरू है वहीं अभी भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवार का नाम घोषित नही किया वही कल नामांकन की तिथि और तैयारी भी शुरू हो गई है लोगों में सरगर्मी बढ़ती जा रही है और बेचैनियां भी आख़िर इस बार भाजपा किस पर अपना दांव खेलिगी कौन उसके उम्मीदों पर खरा उतरेगा ?
आख़िर कौन जिला पंचायत सदस्य होगा जो पार्टी के आला मुखिया के नैन इशारों को समझेगा अब यही कोतुहल का विषय बना है महराजगंज जिले में वही सपा ने अपने दुर्गा यादव पर अपनी सारी उम्मीदें लगा बैठी है।
अब देखना है चंद घन्टो में किसके सेहरे की तैयारियां चल रही हैं।
More Stories
चार दिन बाद कौन होगा उत्तरप्रदेश का राज्यपाल …
बलिया में चोर और दलाल को पकड़ने वाले लाखों का गोलमाल करने वाले पर पर ही गिरी गाज…
देखिये IAS ऑफ़िसर का तबादला महराजगंज से भी हुई रवानगी