मीडिया बंधुओं/विद्वान अधिवक्ता के मौखिक शिकायत पर स्वयं रूप बदल कर आज तहसील परिसर में स्थित सभी स्टांप वेंडर /स्टांप विक्रेताओ से स्वयं के द्वारा ₹10 का ₹50 का और ₹100 के स्टांप खरीदने हेतु प्रयास किया गया ।जिसमें केवल एक स्टांप विक्रेता (करुणेश चौधरी)ने ₹10 का स्टैम्प₹20 में दिया और बताया गया कि यह अभी आपको मिल जा रहा है और किसी के पास मिलेगा भी नहीं। सभी स्टांप विक्रेता ने कोई स्टांप देने से मना किया बस यही बताते रहे कि इस टाइम नहीं है और उसके लिए आपको जुगाड़ करना पड़ेगा वह भी कल मिलेगा।
मुख्य कोषाधिकारी महोदय, महाराजगंज से वार्ता के क्रम में उन्होंने बताया कि जिले पर कोषागार में स्टैम्प की कोई कमी नहीं है और यहां पर्याप्त रूप से पड़ा है और किसी को यह अधिकार नहीं है कि वह अधिक मूल्य लेकर के स्टैम्प बिक्री करें।
उपरोक्त अनियमितता को देखते हुए सभी तहसील में स्थित स्टांप वेंडर/ स्टांप विक्रेता को स्पष्टीकरण हेतु तलब किया गया है संतोषजनक जवाब नहीं प्राप्त होने की स्थिति में अपर जिलाधिकारी महोदय को इनके खिलाफ कार्रवाई हेतु प्रेषित कर दिया जाएगा।
More Stories
चार दिन बाद कौन होगा उत्तरप्रदेश का राज्यपाल …
बलिया में चोर और दलाल को पकड़ने वाले लाखों का गोलमाल करने वाले पर पर ही गिरी गाज…
देखिये IAS ऑफ़िसर का तबादला महराजगंज से भी हुई रवानगी