API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

ट्विटर इंडिया के MD की मुश्किलें बढ़ती नजऱ आ रही हैं

मध्यप्रदेश/हेड

Twitter के MD की परेशानी कम के बजाय बढ़ती जा रही है।
भोपाल में दर्ज हुआ FIR
ट्विटर (twitter) पर भारत का गलत नक्शा दिखाने पर भोपाल में भी ट्विटर इंडिया के खिलाफ एक FIR की गयी है. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्देश पर मध्य प्रदेश साइबर सेल ने ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी के खिलाफ यह एफआईआर दर्ज की. यह एफआईआर धारा 505/2 के तहत दर्ज की गई है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से कहा कि प्रकरण दर्ज हुआ है तो गिरफ्तारी भी जरूर होगी. राजनीतिक और सामाजिक लोग लगातार शिकायत कर रहे थे. उनकी शिकायत पर यह कार्रवाई की गई.

सरकार का कड़ा रुख
ट्विटर ने अपनी वेबसाइट से भारत का गलत नक्शा हटा लिया है. पहले ट्विटर ने अपनी वेबसाइट पर जारी किए गए मैप में लद्दाख और जम्मू कश्मीर को अलग देश के तौर पर दिखाया था. ट्विटर की इस हरकत के बाद सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार किया था और कार्रवाई के लिए तथ्य जुटाने का आदेश दिया था. भारी दबाव के बीच ट्विटर को गलत नक्शा हटाना पड़ा.
कहां पर ट्विटर ने दिखाया था अलग नक्शाकहां पर ट्विटर ने दिखाया था अलग नक्शा
ट्विटर की वेबसाइट पर करियर नाम का एक पेज है. उसी में उसने यह बताया है कि उसके ऑफिसर्स कहां-कहां पर हैं. भारत में तीन जगह दर्शाई गई हैं- दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू और उसी में ये गलत नक्शा दिखाया गया. ये अपने आप में काफी अपमान और आपत्तिजनक था.
ट्विटर की वेबसाइट पर करियर नाम का एक पेज है. उसी में उसने यह बताया है कि उसके ऑफिसर्स कहां-कहां पर हैं. भारत में तीन जगह दर्शाई गई हैं- दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू और उसी में ये गलत नक्शा दिखाया गया. ये अपने आप में काफी अपमान और आपत्तिजनक था.।
इसे लेकर भाजपा नेताओं में भी आक्रोश देखने को मिल रहा है