बड़ी खबर
उत्तरप्रदेश/हेड
शामली
कैराना के दो संदिग्ध हैदराबाद में गिरफ्तार…लश्करे तैय्यबा से माना जा रहा लिंक…दरभंगा के रेलवे ब्लास्ट कांड में आरोपी है दोनों संदिग्ध ।
_ बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन ब्लास्ट कांड में एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे है…आज हैदराबाद से NIA की टीम ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है…बताया जा रहा है दोनों संदिग्ध दरभंगा ब्लास्ट कांड के आरोपी है…और लश्कर-ए-तैयबा से दोनों संदिग्धों के लिंक है…पुछताछ में निकल कर आया है कि दोनों संदिग्ध शामली जनपद के कैराना कस्बे के रहने वाले हैं दोनों संदिग्धों के नाम इमरान व नासिर बताए जा रहे हैं फिलहाल दोनों एनआईए की गिरफ्त में है और दोनों से गहनता से पूछताछ की जा रही है…दोनों संदिग्ध कैराना कस्बे के मौहल्ला कायस्तवाड़ा के निवासी है…जिनके नाम इमरान खान व नासिर बताया जा रहा है…दोनों संदिग्ध हैदराबाद में रह रहे है और कैराना सहित हैदराबाद में कपड़ा फेरी का काम करते है…हालांकि नासिर व इमरान के पिता भूत पूर्व सैनिक है जो 1965 में पाकिस्तान से हुई जंग में शामिल थे…भूतपूर्व सैनिक व दोनों के पिता का नाम मूसा खान है…इसके अलावा परिवार में ये चार भाई ओर एक बहन है…दो अन्य भाइयो के नाम फिरोज व फारूक बताए जा रहे है…हालांकि घर पर कोई नही है और घर के दरवाजे पर ताला लगा है…आसपास के लोग सूचना के बाद से डरे सहमे है और इन सब के बारे में कुछ बोलने से इनकार कर रहे है…हालांकि सूत्रों के माने तो संदिग्ध नासिर पहले भी आतंकी गतिविधियों में शामिल था और जेल जा चुका है…लेकिन अभी इस बात की पुष्टि करना सही नही है…क्योंकि परिवार के लोग फरार है…हालांकि एक सप्ताह पूर्व दरभंगा ब्लास्ट कांड को लेकर कैराना से यूपी एटीएस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था…जिनसे एटीएस ने पुछताछ की ओर अपने साथ ले गए…उसके बाद अब दो अन्य लोगो की हैदराबाद में गिरफ्तारी हुई है…दरभंगा ब्लास्ट में एनआईए लगातार तफ्तीश कर रही है…लेकिन कैराना से दोनों के बारे में कोई अहम जानकारी निकल कर नही आ रही है…फिलहाल जो परिवार के लोग है वो सभी फरार है ।
More Stories
धर्म और मोदी मंत्र क्यु हुआ नाकामयाब 2024 के चुनाव में आईये जानते हैं …
इंजीनियर निशांत अग्रवाल को हुई उम्र कैद
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के जलवे बुर्ज खलीफा में भी