API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

सावधान हो जाये 1 जुलाई से बंद हो गया ये चेकबुक

दिल्ली/आकांक्षा सिंह

 बड़ी ख़बर कहीं आप भी अनजान नही है न अगर अनजान बन बैठे हैं यो जानें ये सूचना ये आप सब के लिये है

जुलाई महीने के पहले दिन से हमारे आसपास कई चीजें बदल गई है। बैंकिंग सेक्टर से जुड़े कई नियमों में बदलाव हुआ है। इसी क्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा ने आज से दो बैंकों के चेकबुक को बंद कर दिया है। विलय के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा का हिस्सा बन चुके विजया बैंक और देना बैंक के खाताधारकों के लिए अब पुराने चेकबुक काम नहीं करेंगे
रिजर्व बैंक ऑफ के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा ने 1 जुलाई से देना बैंक और विजया बैंक के पुराने चेकबुक को बंद कर दिया है। आपको बता दें कि विजया बैंक और देना बैंक का विलय पहले ही बैंक ऑफ बड़ौदा में हो चुका है। बैंक के खाताधारकों को विलय क बाद नए बैंक के चेकबुक के लिए काफी समय दिया गया। अब बैंक ने इन पुराने चेकबुक को पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया है।
विजया बैंक और देना बैंक के चेकबुक बंद केेर दिया बैैंक
बैंक के इस फैसले के बाद बैंक ऑफ का बड़ौदा का हिस्सा बन चुके देना बैंक और विजया बैंक के पुराने चेकबुक से अब ग्राहक कोई लेनदेन नहीं कर सकेंगे। अगर आपका भी बैंक खाता इन बैंकों में है और आपने अब तक इसे अपडेट नहीं करवाया है तो बिना देर किए इसे फौरन करवाए। बैंक ऑफ बड़ौदा ने खाताधारकों से अपील की है कि वो फौरन अपना नया चेकबुक हासिल कर लें, ताकि किसी भी परेशानी से बचा जा सके। बैंक ने इसके लिए SMS और ईमेल के जरिए ग्राहकों को सूचना दी है। इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिए भी ग्राहकों को जानकारी दी गई है कि वो अपना नया चेकबुक इश्यू करवा लें।