पंजाब/अर्शी कौर
सियासी घमासान शुरू पंजाब में…
सीएम अमरिंदर से तनातनी…..तो वहीं खुले में आम आदमी पार्टी की तारीफ़ करते नज़र आये जिससे अटकलें तेज़ हो गई….
नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच लंबे समय से राजनीतिक रस्काकशी चल रही है। पिछले कुछ दिनों से नवजोत सिंह सिद्धू ने सीएम अमरिंदर के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोला हुआ है। सिद्धू कांग्रेस की पंजाब सरकार में अहम रोल चाह रहे थे जबकि कैप्टन अमरिंदर सिंह सिद्धू को दूर रखना चाहते हैं।
दोनों की लड़ाई की गूंज दिल्ली तक भी सुनाई दी और कांग्रेस ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाई जिसके सामने सीएम अमरिंदर पेश भी हुए। हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू को दिल्ली बुलाया गया था जहां पर आलाकमान से मुलाकात के बाद उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन कोई हल सामने नहीं निकला। अब सिद्धू ने पंजाब में प्रमुख राजनीतिक ताकत बनकर उभरी आम आदमी पार्टी की खुलेआम तारीफ करके सियासी पारा गरमा दिया है।
सिद्धू के बयान के बाद ये अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या वे अब कांग्रेस को झटका देने की तैयारी कर चुके हैं जैसे कभी उन्होंने अकाली दल से विरोध के नाम पर बीजेपी छोड़ दी थी और कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
‘आप’ का सीएम चेहरा हो सकते हैं सिद्धू
पंजाब में आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पूरी जोर-शोर से तैयारी कर रही है। हाल ही में पार्टी प्रमुख और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में आप सरकार आने पर हर घर को 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया है। केजरीवाल ने ये भी कहा था कि पंजाब का सीएम राज्य से ही होगा। सिद्धू को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी उन्हें अपना मुख्यमंत्री का चेहरा पेश कर सकती है।
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों ADM की मौत
पढ़िये मुख्यमंत्री का जनपद में कार्यक्रम कब और कहाँ
सिद्धार्थनगर में राज्यपाल के कार्यक्रम का पत्रकारों ने किया बहिष्कार