API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

देखें मुख्यमंत्री का सम्बोधन

गोरखपुर

देखिये मुख्यमंत्री ने क्या कहा…

हम सबको एक सजग नागरिक के रूप में हमेशा सतर्क रहना चाहिए,विकास के रूप में भी और राष्ट्रीय सुरक्षा के भी रूप में….

अभी हमने पिछले दिनों दो बड़ी घटनाओं को देखा,एक दिल्ली के बाटला हाउस से सन्चालित होकर मूकबधिर बच्चो की मतांतरण करवाने की ,और दूसरी घटना आपने 3 दिन पहले लखनऊ में देखी होगी,पाकिस्तान परस्त यहां बड़ी घटनाएं करने वाले थे, इसीलिए सजग रहना जरूरी है, ह्यूमन इंटेलिजेंस का ही परिणाम रहा है कि इसका पटाक्षेप हो सका,वहां से बारूद के जखीरे मिले, लेकिन हमने अपनी सजगता से इसे नाकाम कर दिया….

एजेंसियां अपना काम करती हैं,जनता को भी सजग रहना होगा, क्योंकि ऐसे लोग न जाने कहाँ अपने कार्य कर रहे होंगे…

बड़ी घटनाओं को टालने के लिए आपको सजग रहना होगा, जनप्रतिनिधियों को भी सजग रहना होगा….

जो भी समाज विरोधी, देश विरोधी कृत्य होंगे उन मंसूबो को कतई पूरे नही होने देंगे…..