गोरखपुर
देखिये मुख्यमंत्री ने क्या कहा…
हम सबको एक सजग नागरिक के रूप में हमेशा सतर्क रहना चाहिए,विकास के रूप में भी और राष्ट्रीय सुरक्षा के भी रूप में….
अभी हमने पिछले दिनों दो बड़ी घटनाओं को देखा,एक दिल्ली के बाटला हाउस से सन्चालित होकर मूकबधिर बच्चो की मतांतरण करवाने की ,और दूसरी घटना आपने 3 दिन पहले लखनऊ में देखी होगी,पाकिस्तान परस्त यहां बड़ी घटनाएं करने वाले थे, इसीलिए सजग रहना जरूरी है, ह्यूमन इंटेलिजेंस का ही परिणाम रहा है कि इसका पटाक्षेप हो सका,वहां से बारूद के जखीरे मिले, लेकिन हमने अपनी सजगता से इसे नाकाम कर दिया….
एजेंसियां अपना काम करती हैं,जनता को भी सजग रहना होगा, क्योंकि ऐसे लोग न जाने कहाँ अपने कार्य कर रहे होंगे…
बड़ी घटनाओं को टालने के लिए आपको सजग रहना होगा, जनप्रतिनिधियों को भी सजग रहना होगा….
जो भी समाज विरोधी, देश विरोधी कृत्य होंगे उन मंसूबो को कतई पूरे नही होने देंगे…..
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों ADM की मौत
पढ़िये मुख्यमंत्री का जनपद में कार्यक्रम कब और कहाँ
सिद्धार्थनगर में राज्यपाल के कार्यक्रम का पत्रकारों ने किया बहिष्कार