महराजगंज
आज जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार द्वारा जिलास्तरीय टीकाकरण सुदृणीकरण कार्यशाला एवं ब्लॉक इमरशन कार्यक्रम का उद्घाटन के.एम.सी अस्पताल में किया गया। कार्यक्रम में क्लिंटन हेल्थ एक्सेस इनिशिएटिव द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा चयनित 6 ब्लॉकों में अभियान चलाकर यह पता लगाएगी कि वे कौन सी कमियां और बाधायें हैं जिनके कारण सौ प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूरा नहीं हो पा रहा है और संस्था उन उपायों को खोजेगी और प्रशासन को सुझाएगी ताकि सौ प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। जिलाधिकारी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि हमें एक टीम के रूप में कार्य करना है और मैं इस बात को सुनिश्चित करूँगा की आप लोगों को प्रशासन से पूरा सहयोग मिले। हमें साथ मिलकर ये प्रयास करना है कि सभी हेल्थ इंडिकेटर्स में जनपद शीर्ष पर आ सके।सी.एम.ओ ए. के. श्रीवास्तव ने कहा कि सौ प्रतिशत टीकाकरण द्वारा ही स्वस्थ भारत का निर्माण संभव है। इसलिए हमारा प्रयास है कि हम इस लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।
कार्यशाला के दौरान संस्था के क्लस्टर प्रमुख तौहीद अहमद, डॉ के.पी. सिंह, चयनित ब्लॉकों के प्रभारी अधीक्षक, सूर्य प्रताप सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
More Stories
पढ़िये महराजगंज में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कब और कहाँ
महराजगंज महोत्सव के पहले दिन का हुआ उद्धघाटन …
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया