_↘️’नपुंसक बोलकर ज़ोर-ज़ोर से हंसने’ के लिए यूपी में देवर ने की महिला डॉक्टर की हत्या..
वाराणसी/श्रीनेत कुमार
वाराणसी शहर के सबके चर्चित एवं व्यस्तम रहने वाले इलाकों में सिगरा थानान्तर्गत चन्द्रिकानगर कॉलोनी में अनिल दत्ता नामक शख्स ने बुधवार को अपनी भाभी व डॉक्टर की उसके क्लीनिक में हथौड़े से प्रहार कर हत्या कर दी । हिरासत में लिए गए आरोपी ने कहा, *_”भाभी ने पहले की तरह ही आज भी मुझे कहा कि नपुंसक जा रहा है और ज़ोर-ज़ोर से हंसती रहीं…मुझे गुस्सा आ गया।”_बकौल पुलिस, आरोपी से पूछताछ जारी है ।
_वाराणसी के महमूरगंज इलाके में एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया
शहर की एक प्रतिष्ठित महिला डॉक्टर सपना दत्ता को उनके ही देवर ने हथौड़े और कैंची से मार कर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी देवर अनिल कुमार दत्ता को हिरासत में ले लिया है । हत्यारोपी अनिल कुमार दत्ता के मुताबिक उसकी भाभी नपुंसक होने का ताना मारती थी ।
लेडी डॉक्टर की हत्या_
बुधवार की सुबह उन्होंने ऐसा ही किया। इसी से नाराज होकर उसने हथौडे और कैसी से मारकर उनकी हत्या कर दी। डॉक्टर सपना गुप्ता शहर की प्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ थीं और शहर के पूर्व विधायक रजनीकांत दत्ता की बहू थी। पुलिस का कहना है कि पीड़ित संत रघुवर नगर महमूरगंज की रहने वाली है । प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक आरोपी जो रिश्ते में पीड़ित का देवर लगता है उसने हत्याकांड को अंजाम दिया है।
__आरोपी का कहना है कि वो अपने भाभी के नपुंसक के ताने से परेशान था ।_
आरोपी ने कबूला जुर्म__
पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है । इन सबके बीच आरोपी ने खुद अपने गुनाह को कबूल करते हुए बोला कि उसकी भाभी उसे नपुंसक कहकर ताना मारती थीं । वो अपने माता पिता से मिलने के लिए जब उनके घर जा रहा था तो उसकी भाभी ने कहा कि देखो नपुंसक जा रहा है, इसके साथ यह भी कहा कि उसका बड़ा भाई भी नपुंसक है । भाभी के ताने से परेशान होकर उसने हथौड़े और कैंची से कई बार वार कर अपनी भाभी को ही मार डाला । हत्याकांड को उसने किसी के कहने पर अंजाम नहीं दिया है, लिहाजा किसी दूसरे को परेशान ना किया जाए ।
More Stories
चार दिन बाद कौन होगा उत्तरप्रदेश का राज्यपाल …
बलिया में चोर और दलाल को पकड़ने वाले लाखों का गोलमाल करने वाले पर पर ही गिरी गाज…
देखिये IAS ऑफ़िसर का तबादला महराजगंज से भी हुई रवानगी