उत्तरप्रदेश
संतकबीरनगर
एक घर में मिला सांपों की बस्ती: संतकबीरनगर के एक मकान में निकले 40 से अधिक सांप और 90 अंडे
– जनपद के महुली क्षेत्र के पड़रहा गांव में इतने ज्यादा संख्या में सांप मिलने से दहशत में हैं ग्रामीण, मौके पर पहुंचा रेस्क्यू टीम ने बड़ी मशक्कत से सभी सांपो को पकड़ा
संतकबीरनगर जनपद के पड़रहा में एक घर से इतने सारे सांप निकले की रेस्क्यू टीम को उन्हें पकड़ने में घंटों लग गए। जहां एक घर से 1-2 नहीं बल्कि 40 से ज्यादा सांप निकल आए और साथ ही कम से कम 90 अंडे मिले हैं। इस गांव में इतनी तादाद में सांप निकलने की सूचना पर आस-पास के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंच गए थे। अभी और भी निकल सकता है इस गांव में सांपो का जखीरा। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के विजय यादव के घर में तीन दिनों से एक – एक सांप निकल रहा था, जिसको लेकर परिवार काफी भयभीत था। इस घर में अचानक सांप निकलने लगे। इस घर में बच्चों समेत 8 लोग मौजूद थे। इसके बाद घर में अफरा-तफरी मच गई और विजय यादव ने आनन-फानन में स्नेक रेस्क्यू करने वाली टीम को जानकारी दी। परिवार के लोगों का कहना है कि जब तक टीम नहीं आ गई तब तक हम लोग बहुत डरे हुए थे। इसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने एक-एक कर सांपों को पकड़ना शुरू किया।
दहशत में हैं ग्रामीण
संतकबीरनगर : महुली थाने के पड़रहा गांव में मिले इतनी बड़ी संख्या में सांपो का जखीरा से ग्रामीण दहशत में हैं। आपको बता दें कि ग्रामीणों ने बताया कि सांप इतने ज्यादा थे कि गिन ही नहीं पा रहे थे। उन्होंने बताया कि अभी एक घर मे इतने सांप निकले हैं, तो और भी निकल सकते हैं। सपेरा ने बताया कि जितने भी सांप मिलें हैं सभी को निकाल दिया गया है। अगर फिर से सांप निकलते हैं तो हम फिर आकर उनको पकड़ लेंगे।
More Stories
चार दिन बाद कौन होगा उत्तरप्रदेश का राज्यपाल …
बलिया में चोर और दलाल को पकड़ने वाले लाखों का गोलमाल करने वाले पर पर ही गिरी गाज…
देखिये IAS ऑफ़िसर का तबादला महराजगंज से भी हुई रवानगी