दिल्ली/आकांक्षा सिंह
आज अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बुधवार को भारत के वैक्सीनेशन प्रोग्राम में मदद करने के लिए अमेरिकी सरकार से अतिरिक्त 25 मिलियन डॉलर (2.5 करोड़ डॉलर ) की वित्तीय सहायता की घोषणा की है।
दो दिन के दौरे पर भारत आए विदेश मंत्री ने यह ऐलान दोनों पक्षों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत के बाद एक प्रेस ब्रीफिंग में किया।एंटनी ब्लिंकन के मुताबिक यह फंडिंग भारत भर में वैक्सीन आपूर्ति को मजबूत करके लोगों की जान बचाने में मदद करेगी। वहीं उन्होंने कहा कि भारत अभी तक पूरी तरह से टीकाकरण वाले व्यक्तियों के प्रतिशत में दोहरे अंकों तक नहीं पहुंच पाया है। ऐसे में यह फंड वैक्सीन सप्लाई चेन लॉजिस्टिक्स को मजबूत करने, गलत सूचनाओं को दूर करने, वैक्सीन झिझक को मिटाने और स्वास्थ्य कर्मचारियों को ट्रेनिंग में मदद करके एक-एक जिंदगी बचाने में योगदान देगा। ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत में वैक्सीन उत्पादन के लिए कच्चे माल की आपूर्ति चेन को खुला रखने में बाइडेन प्रशासन की प्रतिक्रिया को स्वीकार किया और दूसरी कोविड लहर के दौरान अमेरिका का समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान ब्लिंकन ने जोर देकर कहा कि दोनों देश कोविड -19 महामारी को समाप्त करने के लिए दृढ़ हैं।
वहीं भारत की ओर से की गई मदद का जिक्र करते हुए ब्लिंकन ने कहा कि कोरोना की वजह से अमेरिका और भारत को बहुत नुकसान का सामना करना पड़ा है। कोरोना की शुरुआत में भारत की ओर से की गई मदद को हम कभी नहीं भूलेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि हम भारत के लिए ऐसा कुछ कर पा रहे हैं।
More Stories
धर्म और मोदी मंत्र क्यु हुआ नाकामयाब 2024 के चुनाव में आईये जानते हैं …
इंजीनियर निशांत अग्रवाल को हुई उम्र कैद
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के जलवे बुर्ज खलीफा में भी