API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

दुनिया की सबसे महंगी आइसक्रीम

दुबई …..

दुनिया की सबसे महँगी आइसक्रीम

Black Diamond: दुबई में सोने से बनी मशहूर आइसक्रीम, कीमत इतनी कि पूरी दुकान आ जाएगी

दुनिया की इस सबसे महंगी आइसक्रीम को वर्साचे कप में सर्व किया जाता है। यह Black Diamond आइसक्रीम दुबई के स्कूपी कैफे में 2015 में लॉन्च की गई थी।
दुबई का लाइफस्टाइल कितना हाई-फाई है, यह तो शायद जगजाहिर है, आखिर दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा भी यहीं मौजूद है, लेकिन यहां की एक ऐसी खासियत अब मशहूर हो रही है जिस पर विश्वास करना भी मुश्किल हो सकता है। यहां एक आइसक्रीम का कप मिल रहा है 60 हजार रुपये में। जाहिर है यह आइसक्रीम बेहद खास है क्योंकि इसमें सोना लगा है। इसका नाम है Black Diamond।

दुनिया की इस सबसे महंगी आइसक्रीम को वर्साचे कप में सर्व किया जाता है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक Black Diamond आइसक्रीम दुबई के स्कूपी कैफे में 2015 में लॉन्च की गई थी। इसमें ऊपर 23 कैरेट का सोना लगा है और अंदर मैडगास्कर वनीला आइसक्रीम है। साथ में ईरान का केसर और ब्लैक ट्रफल भी मिला गया है।

इसका ताजा वीडियो ऐक्टर और ट्रैवल व्लॉगर शेनाज ट्रेजरी ने शेयर किया है। उन्होंने इसका स्वाद ‘इंट्रेस्ट्रिंग’ बताया है। ट्रेजरी के पोस्ट पर लोगों के हैरानी से भरे कॉमेंट्स भी आ रहे हैं। किसी ने लिखा है कि 60 हजार रुपये में तो भारत में पूरी दुकान खरीदी जा सकती है तो किसी ने लिखा है कि दुबई की ट्रिप प्लान करना इस आइसक्रीम को खाने से ज्यादा आसान है।
एक यूजर ने यह भी लिखा है कि सोने की कोई न्यूट्रीशनल वैल्यू नहीं होती है, इसलिए इसके इस्तेमाल का कोई फायदा नहीं है लेकिन नुकसान भी नहीं है। भारत में भी मिठाइयों पर सोने-चांदी का वर्क लगाया जाता है लेकिन 23 कैरेट सोने वाली 60 हजार रुपये की आइसक्रीम तो अपने आप में एक अजूबा है।