महराजगंज/रहमतुल्लाह सिद्दीकी
25 हजार का ड्रग माफिया गोविंद गुप्ता गिरफ्तार…..कनेक्शन कोलुहुयी से लेकर गोरखपुर तक
.थाना ठूठीबारी पुलिस, व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा 25 हजार का ईनामिया ड्रग माफिया गोविंद गुप्ता गिरफ्तार।
आरोपी गोविंद द्वारा यह बताया गया कि वह अपने घर में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं इंजेक्शन सीरप टेबलेट अच्छे दामों पर बिकने वाली दवाएं इंजेक्शन के रैपर को छुड़ाकर नया और अधिक दाम का रैपर लगाकर अपने घर व गोदाम से बेचता था । अभियुक्त द्वारा नशीली दवाओं व इंजेक्शन की सप्लाई आम जनमानस व पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में भी की जाती थी । अभियुक्त द्वारा और कड़ाई से पूछने पर अभियुक्त ने यहां बताया कि जिन दवाओं की समय सीमा समाप्त हो जाती थी तो उसे अपना रैपर बदल कर नया मूल्य का रैपर नई समय सीमा लगाकर बाजार व घर से बेचते थे सभी प्रतिबंधित नशीली दवाइयां इंजेक्शन सीरप टेबलेट और रैपर मुझे कुछ मेडिकल एजेन्सी जो सिसवा बाजार थाना कोठीभार जनपद महराजगंज से प्राप्त होती थी । एक व्यक्ति अंकित सिंह निवासी कोल्हुई बाजार थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज जिसका आदित्य ड्रग एजेन्सी गोरखपुर में है। अभियुक्त वही से अवैध तरीके से खरीद-फरोख्त करता था तथा यही से उपलब्ध कराता था । यह सब प्रतिबंधित नशीली दवाएं इंजेक्शन सीरप टेबलेट इन्हीं लोगों से लिया करता था।
More Stories
धर्म और मोदी मंत्र क्यु हुआ नाकामयाब 2024 के चुनाव में आईये जानते हैं …
इंजीनियर निशांत अग्रवाल को हुई उम्र कैद
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के जलवे बुर्ज खलीफा में भी