महराजगंज/रहमतुल्लाह सिद्दीकी
जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार द्वारा रोहिन नदी में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण जर्दी डोमरा बाँध में हो रहे रिसाव का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
वर्तमान में रोहिन नदी अपने उच्चतम जल-स्तर पर है, जिसके कारण स्थिति अत्यंत संवेदनशील हो गयी है और तटबंध में कई जगह रिसाव हो रहा है। रिसाव स्थलों की मरम्मत सिंचाई विभाग द्वारा की जा रही है। जिलाधिकारी ने रिसाव-स्थलों और हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जहाँ भी रिसाव की सूचना मिलती है, उन स्थलों की तत्काल मरम्मत करायी जाये और इसमें जरा भी शिथिलता न बरती जाए। स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि राजस्व और पुलिस की टीम 24 घण्टे तटबंध की पेट्रोलिंग करे ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति को टाला जा सके।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता के.के. राय और अधिशासी अभियंता राजू कपिल मौजूद रहे।
More Stories
चार दिन बाद कौन होगा उत्तरप्रदेश का राज्यपाल …
बलिया में चोर और दलाल को पकड़ने वाले लाखों का गोलमाल करने वाले पर पर ही गिरी गाज…
देखिये IAS ऑफ़िसर का तबादला महराजगंज से भी हुई रवानगी