API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

तीन दिनों तक हो सकती है बरसात मौसम विभाग ने जारी किया एलर्ट

गोरखपुर /आशीष

बादल बेशुमार, तीन तक है बारिश के आसार

गोरखपुर पूर्वी उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में बना निम्न वायुदाब क्षेत्र अब खिसक कर मध्यप्रदेश के निचले हिस्से से महाराष्ट्र तक पहुंच गया है। ऐसे में फिलहाल पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना पर विराम लग गया है। नेपाल के पास बने निम्न वायुदाब क्षेत्र से बादल तो छाए हुए हैं लेकिन यह बारिश के रूप में तब्दील होंगे, इसकी संभावना कम ही है। यदि कुछ स्थानों पर बारिश होती भी है तो वह बूंदाबादी तक सिमट कर रह जाएगी। इस बीच मंगलवार को मौसम सामान्‍य रहा।
तीन से छह सितंबर के बीच तेज हवा के साथ होगी बार‍िश
मौसम विज्ञानी कैलाश पांडेय के गोरखपुर सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश में अब बारिश की उम्मीद तीन सितंबर तक जता रहे हैं। यह बारिश चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र की वजह से होगी, जो फिलहाल छत्तीसगढ़ में बना हुआ है। दो सितंबर तक इसके पूर्वी उत्तर प्रदेश तक पहुंचने की संभावना है। यह वायुमंडलीय परिस्थिति तीन से छह सितंबर के बीच तेज हवा के साथ बादलों की गरज और बिजली की चमक के बीच कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम तो कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश की वजह बनेगी। गर्मी को लेकर मौसम विज्ञानी का पूर्वानुमान राहत भरा है। उनके अनुसार पुरवा हवाओं के निरंतर चलने और बादलों के बने रहने की वजह से तापमान में बहुत ज्यादा बढ़ोत्तरी नहीं होने पाएगी।

इतना रहेगा अधिकतम व न्‍यूनतम तापमान
अधिकतम तापमान 30 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हाेने की संभावना है। बादलों की वजह से धूप प्रभावी नहीं रहेगी, ऐसे में हीट इंडेक्स भी बढ़ने नहीं पाएगा। हीट इंडेक्स के न बढ़ने से उमस से राहत रहेगी। बादलों की वजह से ही धूप को मंगल की सुबह से प्रभावी होने का अवसर नहीं मिल पाया है, जिसके चलते न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक नियंत्रित रह सका है। मौसम विज्ञानी के मुताबिक तीन सितंबर तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के 25 फीसद स्थानों पर स्थानीय वायुमंडलीय परिस्थितियों की वजह से बूंदाबादी होने के आसार हैं।