महराजगंज/ब्यूरो
पुलिस अधीक्षक द्वारा हुआ साइबर सेल भवन का उदघाटन जहाँ लोग आ आकर अपनी साइबर संबंधी शिकायत दर्ज करा सकते हैं जिसके निरीक्षक मनोज कुमार पंत है
उदघाटन के मौके पर साइबर के सराहनीय कार्य के लिये जवाहरलाल नेहरू पी जी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक ,एडिशनल पुलिस अधीक्षक, Co और साइबर सेल को सम्मानित किया साथ ही कहा महराजगंज साइबर सेल बड़ी फुर्ती से काम कर रही है कुछ दिन पहले मैं भी साइबर अपराध का शिकार हो गया था मेरे खाते से 1 लाख रुपये निकल गया जिसकी सूचना हम पुलिस अधीक्षक को दिये और उनके द्वारा साइबर सेल को कहा गया और जिसके द्वारा साइबर की ततपरता से मेरा पैसा वापस आ गया।
जिसके लिए मैं साइबर सेल को धन्यवाद देता हूं।
More Stories
चार दिन बाद कौन होगा उत्तरप्रदेश का राज्यपाल …
बलिया में चोर और दलाल को पकड़ने वाले लाखों का गोलमाल करने वाले पर पर ही गिरी गाज…
देखिये IAS ऑफ़िसर का तबादला महराजगंज से भी हुई रवानगी