API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

वृद्धा पेंशन को लेकर हुई बैठक NIC में मुख्यमंत्री ने बात की पेंशन लाभार्थियों से

महराजगंज/ब्यूरो

आज मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2021-22 की प्रथम त्रैमासिक का डी.बी.टी. के माध्यम से वृद्धावस्था पेंशन का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जनपद के 10 लाभार्थियों प्रह्लाद, रामकृपाल, रामजी, सूर्यनाथ, रामलखन, विशुन, छेदीप्रसाद, गोपी, रामआसरे, दशरथ भी एन.आई.सी कक्ष में उपस्थित रहे। पिपरा रसूलपुर के प्रह्लाद से  मुख्यमंत्री ने संवाद भी किया। उन्होंने प्रह्लाद का हाल-चाल लेने के साथ अन्य योजनाओं के लाभ के विषय में जानकारी प्राप्त की और इस वित्तीय वर्ष की प्रथम क़िस्त खाते में भेजने की जानकारी देते हुए बधाई भी दी।
प्रदेश में कुल 55,77000 वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थियों को उनके खाते में 1500 रुपये की वित्तीय वर्ष 2021-22 की पहली त्रैमासिक क़िस्त डी.बी.टी. के माध्यम से भेजी गयी। इन लाभार्थियों में महराजगंज जनपद के कुल 98013 लाभार्थी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने सभी लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि सभी योजनाओं का लाभ प्रत्येक योग्य लाभार्थियों को बिना भेदभाव के प्राप्त हो और इसी मंशा के अनुरूप सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को पहुंचाने का कार्य जारी है। भाजपा सरकार 55,77000 लाभार्थियों को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ दे रही है और इसमें 4,56000 नए लाभार्थी हैं। इसी प्रकार हम अन्य योजनाओं का लाभ भी गरीब और जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं। मुख्यमंत्री ने सभी लाभार्थियों को पेंशन मिलने के लिए बधाई दी और उनके स्वस्थ एवं खुशाल जीवन की कामना की।
इस अवसर पर एनआइसी कक्ष में मौजूद 10 लाभार्थियों को जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने भी बधाई दी। प्रह्लाद द्वारा अपनी माता को राशन न मिल पाने की जानकारी होने पर जिलाधिकारी ने इस संदर्भ में शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने अन्य लोगों से भी अन्य योजनाओं के लाभ व किसी अन्य प्रकार की शिकायत के संदर्भ में जानकारी ली। सभी लाभार्थियों ने संतोष व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी समेत आमंत्रित लाभार्थी उपस्थित रहे।