API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

लोक अदालत में आज निस्तारित हुए मामले

महराजगंज/ब्यूरो

 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण

माननीय उच्चतम न्यायालय तथा माननीय उच्च न्यायालय के निर्देषों के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश श्री जय प्रकाश तिवारी की अध्यक्षता में आज दिनांक-11.09.2021 को दीवानी न्यायालय, महराजगंज, फरेन्दा व कलेक्टेªट तथा समस्त तहसील न्यायालयों के परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा सरस्वती प्रतिमा का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर प्रातः 10ः30 बजे किया गया।
इस अवसर पर पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना प्रतिकर न्यायाधीकरण, श्री संजय यादव, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, श्री हरिनाथ पाण्डेय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, प्रथम, श्री महेश कुमार कुशवाहा, अध्यक्ष, स्थाई लोक अदालत, श्री राघवेन्द्र मणि त्रिपाठी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, द्वितीय, एस0सी0/एस0टी, श्री सुरेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पोक्सो, श्री राजेश पराशर, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, चतुर्थ, श्रीमती रेखा सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश त्वरित न्यायालय, प्रथम, श्री छांगुर राम, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, त्वरित न्यायालय, द्वितीय, श्री कमलेश्वर पाण्डेय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री सौरभ श्रीवास्तव, सिविल जज, सी0डि0, श्रीमती आस्था श्रीवास्तव, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महराजगंज श्री प्राग दत्त शुक्ला, सिविल जज, सी0डि0, त्वरित न्यायालय, श्री बलवन्त कुमार भारती, सिविल जज, जू0डि0, श्री शरजिल खान, न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री सौरभ पाण्डेय, अपर सिविल जज, जू0डि0, द्वितीय, सुश्री ईशा अग्रवाल, अपर सिविल जज, जू0डि0, तृतीय, श्री देवेश त्रिपाठी, सिविल जज, जू0डि0, त्वरित न्यायालय, प्रथम, प्रभात कुमार सिंह, सिविल जज, जू0डि0, त्वरित न्यायालय, द्वितीय, सुश्री श्वेता सोनी एवं जनपद के समस्त कर्मचारीगण, समस्त बैंकों अधिकारी/कर्मचारीगण एवं भारी संख्या में वादकारीगण उपस्थित हुये।
उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल-16255 वादों का निस्तारण किया गया। जिसमंे जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री जय प्रकाश तिवारी, द्वारा 01 वाद का निस्तारण किया गया, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना प्रतिकर न्यायाधीकरण द्वारा 97 वादों का निस्तारण किया गया। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय द्वारा 42 वादों का निस्तारण किया गया है, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, प्रथम द्वारा 30 वादों का निस्तारण किया गया, अध्यक्ष, स्थाई लोक अदालत द्वारा 06 वादों का निस्तारण किया गया, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पोक्सो द्वारा 07 वादों का निस्तारण किया गया, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, चतुर्थ द्वारा 02 वादों का निस्तारण किया गया व अर्थदण्ड के रूप में 500/-रूपये वसूल किया गया, अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, प्रथम, द्वारा 27 वादों का निस्तारण किया गया, अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय द्वितीय द्वारा 30 वादों का निस्तारण किया गया, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, त्वरित न्यायालय, प्रथम द्वारा 01 वाद का निस्तारण किया गया व 500/-रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा 651 वादेां का निस्तारण किया गया, जिसमे 505800 अर्थदंड के रूप में वसूल किया गया सिविल जज सी0डि0 द्वारा 113 वादों का निस्तारण किया गया व 16,500/-रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया, सिविल जज अवर खण्ड, द्वारा 200 फोैजदारी वादेां का निस्तारण किया गया व 2,000/-रूपये अर्थदण्ड के रूप में वसूल किया गया तथा 11 सिविल वाद व 8 उत्तराधिकार वाद का निस्तारण किया गया जिसमें 5,02,391/-रूपये उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किया गया, सिविल जज, अवर खण्ड, फरेन्दा द्वारा 440 वादों का निस्तारण किया गया, व 24,080/-रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया, न्यायिक मजिस्ट्रेट, महराजगंज द्वारा 140 वादों का निस्तारण किया गया जिसमंे 17,390/-रूपये अर्थदण्ड के रूप में वसूल किया गया, अपर सिविल जज, अवर खण्ड कोर्ट सं0-2, महराजगंज द्वारा 1 वाद का निस्तारण किया गया, अपर सिविल जज, अवर खण्ड कोर्ट सं0-3, महराजगंज द्वारा 06 वादों का निस्तारण किया गया व 1,75,295/- रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया, सिविल जज, अवर खण्ड त्वरित न्यायालय कोर्ट सं0-1, महराजगंज द्वारा 51 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें 17700/-रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया, सिविल जज, अवर खण्ड त्वरित न्यायालय कोर्ट सं0-2, महराजगंज द्वारा 02 वादों का निस्तारण किया गया।
इसके अतिरिक्त समस्त राजस्व, एवं चकवन्दी न्यायालयों द्वारा 13549 लम्बित वादों का निस्तारण किया गया और सभी बैंकों के द्वारा कुल-837 ऋण की वसूली से सम्बन्धित प्री-लिटिगेशन मामलों का निस्तारण किया गया, जिसमें 116 भारतीय स्टेट बैंक, 279 बड़ौदा यू0पी0 बैंक, 66 यूनियन बैंक आफ इण्डिया, 02 बैंक आफ बडौदा, 145 पंजाब नेशनल बैंक, 09 सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया, 03 बैंक आफ इंडिया, 54 इण्डियन बैंक इलाहाबाद, 30 केनरा बैंक, 133 दूर संचार विभाग के हैं और कुल मु0-1,01,32,819/-रूपये बैंकों द्वारा आज नकद वसूल किये गये तथा मु0-5,28,06,377/-रूपये का लोन सेटल किया गया व मु0-3,05,01,994/-रूपये ऋण धारिकों को बैंकों द्वारा छूट प्रदान किया गया जिससे ऋणधारकों को भारी राहत मिली।
इस प्रकार उक्त लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के कुल- वादों का निस्तारण किया गया। मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों में कुल-2,10,64,000/-रूपये क्षतिपूर्ति के रूप में दिलवाया गया और 81,170/-रूपये अर्थदण्ड के रूप में वसूल किया गया तथा 6,77,686/-रूपये का उत्तराधिकार प्रमाण-पत्र जारी किया गया।
इस राष्ट्रीय लोक अदालत में परिवार न्यायालय द्वारा निस्तारित किये गये पारिवारिक मामलों में कुल-12 परिवारों का पुर्नमिलन कराया गया। उनके द्वारा जिन परिवारों को अलग होने से बचाया गया उनके नाम क्रमषः अनुसुइया-बृजलाल, प्रियंका-सूरज, अनुराधा-अजय यादव, कृति-विकास, दुर्गादीन-नीलम, कृश्णजीवन-सोनी देवी, आशा देवी-शैलेश, कविता देवी-संजय कुशवाहा, मंजू देवी-मोहन, रागिनी-बब्लू जायसवाल, कैसरजहाॅ-बसरूद्दीन, नेहा-प्रेमसागर है। इसके अतिरिक्त 2 ऐसे पारिवारिक वाद का भी निस्तारण किया गया जिनका मामला कोर्ट में आने से पूर्व ही दोनों पति-पत्नी को समझा-बुझाकर प्री-लिटिगेशन स्तर पर एक साथ विदा कराया गया।