बाराबंकी ब्यूरो
बाराबंकी में यूपी पुलिस की एक महिला सिपाही का घूस लेते एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक महिला सिपाही पासपोर्ट आवेदन में वेरीफिकेशन के नाम पर यह घूस ले रही है। वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद बाराबंकी के एसपी यमुना प्रसाद ने सख्त एक्शन लिया और महिला सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।
यह पूरा मामला बाराबंकी के देवा थाने से जुड़ा हुआ है। यहां तैनात रीना नाम की एक महिला सिपाही का पासपोर्ट आवेदन में वेरीफिकेशन के नाम पर घूस लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने महिला सिपाही को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। महिला सिपाही रीना 2018 बैच की महिला सिपाही है और करीब दो साल से देवा थाने में तैनात है। महिला सिपाही रीना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक युवक से रुपये लेकर पासपोर्ट आवेदन में वैरिफिकेशन के लिये साइन करा रही हैं। वीडियो में मौके पर कुछ और सिपाही भी मौजूद दिख रहे हैं।
थाने में काम कर रहे पुलिसकर्मियों के मुताबिक पासपोर्ट का काम सिपाही रीना का नहीं बल्कि अनिल सिंह दीवान का है और वीडियो में वह दीवान भी नजर आ रहा है। अनिल सिंह दीवान के पास ही पासपोर्ट की जिम्मेदारी है। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी यमुना प्रसाद ने महिला सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। आपको बता दें कि अधिकारियों के सख्त रवैये के बावजूद पुलिस विभाग में अक्सर इस तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं। बीती चार सितंबर को भी नगर कोतवाली में एक सिपाही का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ था। उस सिपाही को भी एसपी यमुना प्रसाद ने सीओ सिटी की जांच के बाद सस्पेंड कर दिया था।
More Stories
अपर मुख्य सचिव ने सरस मेले का किया उद्धघाटन
देखिये कैसे भारतीय जनता पार्टी के जयकारे लगाते हुए नेता जी भूल गए तिरंगे का सम्मान करना
देखिये उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के शिक्षा विभाग के दूध में पानी या पानी मे दूध का कारनामा और अगले जन्म मोहे बिटिया न कीजो को चरितार्थ करती बालिका रसोईया