उत्तरप्रदेश/आगरा
परिषदीय विद्यालय में शिक्षिकाओं के डांस का विडिओ वायरल ….
फ़िल्मी गानों की धुन पर स्कूल की शिक्षिकाए ठुमके लगा रही हैं एक वायरल विडिओ में जिसे संज्ञान में लेते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है …वायरल विडिओ से शिक्षिकाओं के नाम और पहचान किया गया मामला आगरा के ब्लॉक अछनेरा के गांव साधन स्थित प्राथमिक विद्यालय का पूरा मामला है ।विडिओ में रश्मि सिसोदिया, जीविका कुमारी सहायक अध्यापिका सहित सभी को दो दिन में नोटिस का जबाब देना होगा….
वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी का कहना है कि जबाब सन्तोष जनक न होने पर होगी कार्यवाही।
More Stories
अपर मुख्य सचिव ने सरस मेले का किया उद्धघाटन
देखिये कैसे भारतीय जनता पार्टी के जयकारे लगाते हुए नेता जी भूल गए तिरंगे का सम्मान करना
देखिये उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के शिक्षा विभाग के दूध में पानी या पानी मे दूध का कारनामा और अगले जन्म मोहे बिटिया न कीजो को चरितार्थ करती बालिका रसोईया