API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

महंत नरेंद्र गिरि हत्या में पुलिस के हाथ लगा अहम सुराग BJP नेता के हाथ होने की आशंका

महंत नरेंद्र गिरि मौत केस में BJP नेता का नाम, फोन पर हुई थी लंबी बात, पुलिस के हाथ लगा अह्म सुराग

प्रयागराज. महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत का मामला में पुलिस सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है। महंत केस में BJP नेता का नाम सामने आया है। BJP नेता की आनंद गिरि से फोन पर लंबी बात हुई है। पुलिस ने BJP नेता को पूछताछ के लिए बुलाया है। घटना से पहले BJP नेता की संदीप तिवारी से भी बात हुई है। भाजपा आनंद गिरि का करीबी बताया जा रहा है। मठ के कई लोगों से BJP नेता की बात हुई थी।
महंत नरेंद्र गिरी की मौत से पहले 6 से 10 घंटे के बीच जिन जिन लोगों से बात हुई है उन सभी के नंबर निकाल कर पुलिस उनसे करेगी पूछताछ। पुलिस को वीडियो भी हाथ लगे हैं। महंत नरेंद्र गिरि की मोबाइल पर कई अहम सुराग भी पुलिस को मिले हैं, जिसकी जांच पुलिस कर रही है। पुलिस की छानबीन में 6 संदिग्ध नंबरों में एक नंबर हरिद्वार का निकला। हरिद्वार के लिए पुलिस टीम रवाना की जा रही है। संदिग्ध नंबर वाले युवक को हिरासत में लिया जाएगा। बता दें, महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के समय कल आनंद गिरि भी हरिद्वार में ही मौजूद थे।
महंत नरेंद्र गिरि को संत परंपरा के अनुसार, मठ बाघंबरी गद्दी में ही भू समाधि दी जाएगी। बता दें, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। वह सोमवार को फांसी के फंदे से लटकते हुए मिले थे। महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत मामले में हत्या या आत्महत्या को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं मामले में सीबीआई जांच की मांग उठ रही है।