वाराणसी/ब्यूरो
पुलिस लाइन में सिपाही का शव मिलने से हड़कम्प
वाराणसी। पुलिस लाइन में बुधवार की-सुबह एक सिपाही का शव लटकता मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई । बताया गया कि बलिया के छाता ( बांसडीह) निवासी बब्बन राम नामक 55 वर्षीय सिपाही का शव पुलिस लाइन में लटकता मिला। बुधवार की सुबह बाहर टहलने निकले लोगों ने जब शव देखा तो परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर अफसर व मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस छानबीन में जुटी है। प्रथम दृष्टया सिपाही शराब का लती बताया गया। चर्चा है कि बीती रात नशे में धुत होकर वह फोन पर किसी से गाली गलौज करते भी देखा गया था। फिलहाल मौत की तमाम वजहों की गुत्थी सुलझाने में पुलिस लगी है। सिपाही के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
More Stories
चार दिन बाद कौन होगा उत्तरप्रदेश का राज्यपाल …
बलिया में चोर और दलाल को पकड़ने वाले लाखों का गोलमाल करने वाले पर पर ही गिरी गाज…
देखिये IAS ऑफ़िसर का तबादला महराजगंज से भी हुई रवानगी