Api live today/hed
PM Narendra Modi Speech in UN general assembly अपने संबोधन सत्र में रवींद्रनाथ टैगोर को याद करते हुए पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को नसीहत भी दी. उन्होंने बताया कि टैगोर ने कहा था अपने शुभ कर्म-पथ पर निर्भीक होकर आगे बढ़ो
न्यूयॉर्क …
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 76वें सत्र को संबोधित करते हुए रवींद्रनाथ टैगोर को याद किया. अपने संबोधन सत्र में रवींद्रनाथ टैगोर को याद करते हुए पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को नसीहत भी दी. उन्होंने बताया कि टैगोर ने कहा था अपने शुभ कर्म-पथ पर निर्भीक होकर आगे बढ़ो. पीएम मोदी ने महासभा में अपने संबोधन में कहा, ‘मैं नोबल पुरस्कार विजेता गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर जी के शब्दों के साथ अपनी बात समाप्त कर रहा हूं.
: शुभो कोर्मो-पोथे
धोरो निर्भोयो गान,
शोब दुर्बोल सोन्शोय होक ओबोसान. अर्थात…
अपने शुभ कर्म-पथ पर निर्भीक होकर आगे बढ़ो. सभी दुर्बलताएं और शंकाएं समाप्त हों. ये संदेश आज के संदर्भ में संयुक्त राष्ट्र के लिए जितना प्रासंगिक है उतना ही हर जिम्मेदार देश के लिए. मुझे विश्वास है, हम सबका प्रयास, विश्व में शांति और सौहार्द बढ़ाएगा, विश्व को स्वस्थ, सुरक्षित और समृद्ध बनाएगा.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘यह संदेश संयुक्त राष्ट्र के लिए आज के संदर्भ में उतना ही प्रासंगिक है जितना कि हर जिम्मेदार देश के लिए. मुझे विश्वास है कि हमारे सभी प्रयास विश्व में शांति और सद्भाव को बढ़ाएंगे, विश्व को स्वस्थ, सुरक्षित और समृद्ध बनाएंगे.”
पीएम मोदी द्वारा उद्धृत इस गीत का विशेष महत्व है. दरअसल, इस कविता का जुड़ाव भारतीय जन संघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी से है. जब मुखर्जी कलकत्ता यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर थे तो उन्होंने टैगोर को 1935 में विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर दो गीत लिखने को कहा था. 2005 में प्रकाशित ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक, टैगोर ने मुखर्जी के ऑफिस में यह गाना दो महीने के भीतर भेज दिया था. पीएम मोदी ने जिस गीत को आज उद्धृत किया है, वह काफी लोकप्रिय हुआ था.
More Stories
धर्म और मोदी मंत्र क्यु हुआ नाकामयाब 2024 के चुनाव में आईये जानते हैं …
इंजीनियर निशांत अग्रवाल को हुई उम्र कैद
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के जलवे बुर्ज खलीफा में भी