API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

महराजगंज पहल का आज महालक्ष्मी लॉन में हुआ समापन

महराजगंज/ब्यूरो

आज विकास खंड सदर के महालक्ष्मी लॉन के प्रांगण में पिछले एक माह से चल रहे “महराजगंज पहल” कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा. विधायक सदर  जयमंगल कन्नोजिया, विशिष्ट अतिथि  ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सोनी कश्यप, एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद महराजगंज,  कृष्ण गोपाल जायसवाल सहित जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल स्वयं मौजूद रहे।
महराजगंज पहल कार्यक्रम में आज बड़ी संख्या में आमजन व लाभार्थियों की उपस्थिति रही। प्रशासन द्वारा भी बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए थे ताकि उपस्थित लोगों को कोई परेशानी न होने पाए। सामाजिक सेक्टर के 6 मुख्य विभागों सहित अन्य संबंधित विभागों के 30 से अधिक स्टॉल लोगों की सहायता हेतु लगाए गए थे। कार्यक्रम के तहत सोशल सेक्टर के वृद्धा पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, छात्रवृत्ति, शादी अनुदान, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक योजना, कृत्रिम एवं सहायक उपकरण, दिव्यांग प्रमाण पत्र, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड, अल्पसंख्यक विभाग तथा समाज कल्याण विकास विभाग से सम्बन्धित योजनाओं आदि का लाभ पात्र एवं समाज के वंचित वर्ग तक पहुंचाने और इन योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु शिविर/महराजगंज पहल अभियान का सफल आयोजन किया गया।
उक्त शिविर/कार्यक्रम में वृद्धा पेंशन पारिवारिक लाभ व शादी अनुदान के कुल 410 आवेदन, निराश्रित महिला पेंशन/मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के 54 आवेदन, दिव्यांगजन सशक्तिकरण पेंशन कुल 07 आवेदन एवं सहायक उपकरण के कुल 02 आवेदन, दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिये कुल 37 आवदेन, कृत्रिम अंग लगवाने हेतु 34 आवेदन, पिछड़ा वर्ग के शादी अनुदान कुल तथा अन्य के कुल 62 आवेदन, अल्पसंख्यक समुदाय के समस्त योजनाओं के कुल 27 आवेदन प्राप्त हुए, यथा अन्य योजना आयुष्मान कार्ड कुल 135 आवेदन, आवास में कुल 1093 आवेदन इस प्रकार से कुल 1861 आवेदन डाटा बेस रजिस्ट्रेशन के आवेदन प्राप्त हुए। इनमें आयुष्मान कार्ड के आवेदनों का त्वरित निस्तारण करते हुए अन्य आवेदनों पर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी।
मा0 विधायक सदर, जयमंगल कन्नौजिया द्वारा बताया गया कि सरकार के द्वारा संचालित समस्त जन कल्याण कारी योजनाओं को एक ही छत के नीचे आम जन मानस तक पहुँचाने के लिये जिला प्रशासन महराजगंज के द्वारा महराजगंज पहल अभियान का बेहद सफल संचालन किया गया,जो अन्य जनपदों के लिये मिसाल होगी। जनपद में महराजगंज पहल कार्यक्रम की सफलता पर मा0 विधायक सदर द्वारा जिला प्रशासन महराजगंज को बधाई दी गयी।
जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार द्वारा महराजगंज पहल अभियान की सफलता का श्रेय मुख्य विकास अधिकारी तथा विकास भवन के समस्त अधिकारियों को दिया गया। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों की प्रसंशा करते हुए आम जनमानस से अनुरोध किया कि इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हों। जिलाधिकारी ने लोगों से कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु वैक्सिनेसन की प्रथम व द्वितीय खुराक लेने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों द्वारा न सिर्फ वंचितों को उनका हक मिलता है बल्कि वे लोग जो जानकारी के अभाव में योजनाओं के लाभ से अछूते रह जाते हैं, उनमें भी जागरूकता का प्रसार होता है। अपने संबोधन के अंत मे महराजगंज पहल की सफलता के लिए उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।
मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल ने कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य पर जोर देते हुए कहा कि महराजगंज पहल कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के पिछड़े,अशक्त व वंचित लोगों तक जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ त्वरित व आसानी के साथ पहुँचाना है। इसी लक्ष्य के साथ इस अभियान को जनपद के समस्त ब्लाकों में शिविर लगाकर चलाया गया। शासन की मंशा है कि जनकल्याणकारी योजनाएं, पात्र व्यक्तियों तक आसानी से पहुँचें। आज सरकार आम-जन के द्वार पर जा रही है। सरकार द्वारा पहल कार्यक्रम शुरू किया है, जिसमें एक स्थान पर, एक छत के नीचे शासन की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं को जनसामान्य तक पहुँचाने का सार्थक प्रयास किया गया है।
महराजगंज पहल कार्यक्रम का प्रथम चरण दिनांक 07.10.2021 से विकास खण्ड परतावल से प्रारम्भ होकर आज दिनांक 07.10.2021 को विकास खण्ड सदर के महालक्ष्मी आयोजित शिविर के साथ सफलतापूर्वक समाप्त हुआ। शिविर में बहुतायत की संख्या में आम जन अपनी समस्याओं एवं आवेदनों के साथ पहुॅचे।
इसके पूर्व अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान बाल विकास विभाग के तत्वाधान में विधायक जयमंगल कन्नौजिया, मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, ब्लॉक प्रमुख सोनी कश्यप व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल की मौजूदगी में अन्नप्रासन व गोद-भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला विकास अधिकारी जगदीश तिवारी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। विधायक सहित सभी अतिथियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया ।
डी0सी0 त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी के द्वारा जन कल्याण से सम्बन्धित समस्त कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए महराजगंज पहल अभियान कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया।
शिविर में खण्ड विकास अधिकारी- श्री ओम प्रकाश गुप्ता, अल्संख्यक कल्याण अधिकारी श्री प्रवीण कुमार मिश्र,जिला दिव्यांगजन शक्तिकरण अधिकारी, श्री शान्त प्रकाश श्रीवास्त, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, श्री रत्नेश सिंह, ए0डी0ओ समाज कल्याण, ए0डी0ओ0 पंचायत, ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष, बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर, आगनबाड़ी कार्यकत्री, एवं अपार जन समूह, पंचायत सचिव एवं सभी विभागों के पटल सहायक एवं कम्प्यूटर आपरेटर एवं ई-डिस्ट्रिक से आनलाइन आवेदन करने हेतु लैपटाप के साथ स्थानीय जन सेवा केन्द्र के कार्मिक सायं काल 05.00 बजे तक उपस्थित रहे।