मुंबई/ब्यूरो
मुंबई में ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किए गए बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के केस की जांच अब समीर वानखेड़े की जगह दिल्ली एनसीबी की एसआईटी करेगी। शुक्रवार को एनसीबी के डिप्टी डीजी मुथा अशोक जैन ने इस बात की जानकारी दी। हालांकि समीर वानखेड़े ने कहा कि उन्हें केस से हटाया नहीं गया है, बल्कि ये उन्हीं की मांग थी कि आर्यन खान मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी करे और इसीलिए इस केस को एसआईटी को सौंपा गया है। वहीं, इस फैसले के तुरंत बाद समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने अपने इंस्टाग्राम पर दोनों की तस्वीरें शेयर करते हुए एक खास मैसेज लिखा।
आपसे सीखने के लिए अभी बहुत कुछ बाकी है’
आर्यन खान मामले से समीर वानखेड़े को हटाए जाने के बाद क्रांति रेडकर ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वो अपने पति के साथ दिवाली पड़वा का त्यौहार मनाती हुईं नजर आईं। इन तस्वीरों के साथ क्रांति रेडकर ने समीर वानखेड़े के लिए लिखा- ‘पड़वा संपन्न… मेरी ऊर्जा और पॉजिटिविटी के स्रोत, मेरे प्यारे पति आपसे सीखने के लिए अभी बहुत कुछ बाकी है। आपकी शांत रहने की भावना देखकर मैं उत्साह से भर जाती हूं।’
ईमानदारी की जितनी तारीफ की जाए, कम है’
अपने मैसेज में क्रांति रेडकर ने आगे लिखा, ‘अपने लक्ष्य के प्रति आपका मजबूत संकल्प और ईमानदारी मुझे हमेशा हैरान करती है। हमारे देश के प्रति आपकी ईमानदारी की जितनी तारीफ की जाए, कम है। ये बात केवल मैं ही जानती हूं कि आप अपने देश के लिए कितना कुछ करना चाहते हैं। केवल मैं ही हूं, जो जानती हूं कि हमारे देश के लोगों के लिए आपके पास कितनी सुंदर योजनाएं हैं। ईश्वर आपको वो सारी शक्तियां दे, जिनकी आपको अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए जरूरत है। आप अपने काम के जरिए हर दिन आगे बढ़ें और हमें आपके ऊपर गर्व करने का मौका दें।’
गंगाजल’ में काम कर चुकी हैं क्रांति रेडकर
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर एक एक्ट्रेस हैं, जो प्रकाश झा की फिल्म गंगाजल में भी काम कर चुकी हैं। क्रांति रेडकर ने साल 2000 में एक मराठी फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। 2006 में आई मराठी फिल्म ‘जात्रा’ के एक गीत से क्रांति रेडकर ने काफी सुर्खियां बटोरीं थी। इसके अलावा उन्होंने 2014 में फिल्म ‘काकन’ का निर्देशन भी किया था।
नवाब मलिक के आरोपों पर दिया था तगड़ा जवाब
आपको बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के ऊपर गंभीर आरोप लगाए थे। अपने आरोपों में नवाब मलिक ने यह भी कहा कि समीर वानखेड़े ईमानदार होने का दावा करते हैं, लेकिन वो महंगे कपड़े और जूते पहनते हैं। नवाब मलिक के इस आरोप पर समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने तंज कसा और ट्विटर पर अपने लंच की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि ये दाल मखनी हमने बाहर से ऑर्डर की है, जिसकी कीमत 190 रुपए है।
देखिये अब कौन करेगा आर्यन मामले की जांच?
एनसीबी के डिप्टी डीजी मुथा अशोक जैन ने शुक्रवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आर्यन खान सहित कुल 6 मामलों की जांच दिल्ली एनसीबी की एसआईटी को सौंपी गई है। इस एसआईटी को 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी और एनसीबी में डिप्टी डायरेक्टर-जनरल पद पर तैनात संजय सिंह लीड करेंगे। संजय सिंह एनसीबी से पहले सीबीआई और ओडिशा पुलिस विभाग में भी कई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं।
आर्यन केस से हटाए जाने के बाद वानखेड़े ने क्या कहा
इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, आर्यन खान केस से हटाए जाने के बाद समीर वानखेड़े ने कहा, ‘मैं अभी भी एनसीबी की मुंबई यूनिट का जोनल डायरेक्टर हूं और इस पद पर बना रहूंगा। मुझे उस पद से हटाया नहीं गया है। मैंने खुद ये गुजारिश की थी कि आर्यन खान मामले और नवाब मलिक के आरोपों की जांच किसी केंद्रीय एजेंसी से कराई जाए। तो ये अच्छा है कि अब इस मामले की जांच के लिए दिल्ली से एक एसआईटी आ रही है।’
More Stories
जिन्दगी के अधूरे पन्ने प्यार की नगरी से पार्ट 1
सुनिये सलमान खान के इंटरव्यू के दौरान किसने उनके जूतों पर पेशाब किया
पूजा हेगड़े ने कहा सलमान फेंक नही है