API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

सुनिये सलमान खान के इंटरव्यू के दौरान किसने उनके जूतों पर पेशाब किया

 

मुंबई/ब्यूरो

20 नवंबर

सलमान खान हिन्दी सिनेमा के लोकप्रिय सितारों में गिने जाते हैं। एक्टिंग से अलग निजी जिंदगी में उनकी एक छवि सभी की मदद करने की है तो एक छवि किसी से भी झगड़ने और मारपीट कर बैठने की भी है। हाल ही में सलमान खान की पूर्व प्रेमिका सोमी अली के एक इंटरव्यू की चर्चा है। जिसमें उन्होंने सलमान पर खराब बर्ताव करने और मारपीट तक के आरोप लगाए हैं। ऐसे में सलमान का एक पुराना इंटरव्यू चर्चा में है, जब उन्होंने खुद मशहूर फिल्ममेकर सुभाष गई के साथ लड़ाई और मारपीट की बात कुबूली थी।
हां, मैंने एक बार की मारपीट..
साल 2002 में सलमान खान पर एश्वर्या के साथ बदतमीजी के आरोप लगे थे और उनको बेड ब्वॉय की तरह उस वक्त देखा जा रहा था। उस वक्त उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी फिल्म इंडस्ट्री में किसी से मारपीट हुई है तो वो फिल्म मेकर सुभाष घई हैं। सलमान ने कहा था कि सुभाष ने उनको गर्दन से पकड़ा था और जूतों पर पेशाब किया था, तो उन्होंने भी हाथ उठा दिया था।
गुस्से में खुद का ही नुकसान करता हूं
सलमान ने इस इंटरव्यू में कहा था, मैं किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता, जब गुस्से में होता हूं तो खुद को ही नुकसान पहुंचाता हूं। ऐसा भी हुआ है कि गुस्से में मैंने अपना सिर दीवार में दे मारा है। हां ये सही बात है कि एक बार मेरी बर्दाश्त के बाहर हो गया था और मैंने सुभाष घई पर हाथ उठाया था।
उनकी हरकतों की वजह से खोया आपा
सलमान ने 2002 में दिए इस इंटरव्यू में सुभाष घई के साथ लड़ाई पर कहा था, कई बार आप अपना आपा खो देते हैं। उस आदमी ने पहले मुझ पर चम्मच फेंककर मारी फिर मेरे कॉलर पर हाथ डालते हुए मुझे गर्दन से भी पकड़ा। इसके बाद मेरे जूते पर पेशाब कर दिया तो फिर मुझे गुस्सा आया तो मैंने थप्पड़ जड़ दिया।
सलीम खान ने सलमान को माफी मांगने भेजा
सलमान ने बताया कि उनके पापा सलीम खान तक जैसी ही ये बात पहुंची तो उन्होंने खुद सुभाष घई को फोन किया और उनको जाकर घई से माफी मांगनी पड़ी। एक इंटरव्यू में सुभाष घई ने कहा था कि इस मामले के अगले दिन ही सलीम खान ने उनको फोन कर दुख जताया था और सलमान को भी सॉरी कहने घर भेजा था।
बाद में ठीक हो गए थे दोनों के रिश्ते
सलीम खान के बीच में आने और सलमान के सॉरी बोलने के बाद ये मामला खत्म हो गया था। दोनों के बीच बाद में रिश्ते भी अच्छे हो गए थे। सलमान खान ने बाद में सुभाष घई ने साथ फिल्म ‘युवराज’ में काम भी किया था। ये फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई थी।