नई दिल्ली/ब्यूरो
18 नवंबर:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ऑस्ट्रेलिया द्वारा आयोजित ‘सिडनी डायलॉग’ को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी अपने इस संबोधन में भारत के प्रौद्योगिकी अभ्युदय व क्रांति विषय पर अपनी बार रखेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी 18 नवंबर की सुबह 9 बजे सिडनी डायलॉग को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी भारत के प्रौद्योगिकी विकास और क्रांति के विषय पर बोलेंगे। ‘सिडनी डायलॉग’ में पीएम मोदी के संबोधन से पहले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन अपनी बात रखेंगे।इसके अलावा इस कार्यक्रम में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का भी संबोधन होगा।
17 से 19 नवंबर तक हो रहा है सिडनी डायलॉग का आयोजन
सिडनी डायलॉग का आयोजन 17 से 19 नवंबर तक हो रहा है। यह आयोजन ऑस्ट्रलियाई रणनीतिक और नीति संस्थान की पहल है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, सिडनी डायलॉग का मकसद राजनीतिक, व्यावसायिक और सरकार में शामिल नेताओं को साथ लाने का है, जहां राजनीतिक, व्यापारिक और सरकारी नेता एक साथ मिलकर नए विचारों पर बहस करें।
More Stories
धर्म और मोदी मंत्र क्यु हुआ नाकामयाब 2024 के चुनाव में आईये जानते हैं …
इंजीनियर निशांत अग्रवाल को हुई उम्र कैद
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के जलवे बुर्ज खलीफा में भी