API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

लंदन की शीरा लुमिरा रेजोईस के अंडे से एलियन हाईब्रिड बेबी बना रहे हैं पढ़िये पूरी ख़बर…

लंदन….

मेरे अंडे से हाइब्रिड बेबी बना रहे एलियंस’, ब्रिटिश महिला शीरा के दावे से मची सनसनी, दिखाए सबूत..
एलियंस को लेकर विश्व के अलग अलग वैज्ञानिक अलग अलग दावे करते रहते हैं। कई वैज्ञानिक एलियंस के अस्तित्व को पूरी तरह से नकार चुके हैं, तो कई वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि एलियंस वास्तव में मौजूद हैं और हमपर नजर रख रहे हैं। इजरायल की जासूसी एजेंसी मोसाद के पूर्व डायरेक्टर ने तो यहां तक दावा किया था कि, अमेरिका और इजरायल ने मिलकर एलियंस को पकड़ा था, जिसका परीक्षण अभी भी अमेरिकी वैज्ञानिक कर रहे हैं। इस बीच एक ब्रिटिश महिला के दावे ने सनसनी मचा दी है, जिसने कहा है कि, एलियंस उसके अंडे से हाइब्रिड बेबी का निर्माण कर रहे हैं
ब्रिटिश महिला का दावा
ब्रिटेन की रहने वाली एक महिला ने दावा किया है कि, उसका अपहरण एलियंस ने किया था और उसके तीन अंडों से एलियंस ‘हाइब्रिड बेबी’ का निर्माण कर रहे हैं। ब्रिटेन की रहने वाली इस महिला का नाम ही शीरा लुमिरा रेजोइस और उसने एलियंस को लेकर सनसनीखेज दावे किए हैं। ब्रिटिश अखबार डेलीस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने दावा किया है कि, करीब तीन साल पहले एलियंस उसके घर आये और और उसका अपहरण किया गया था। महिला ने अपने दावों की पुष्टि के लिए ‘सबूत’ भी पेश करने की बात कही है।
तीन साल पहले अगवा करने का दावा
ब्रिटिश महिला शीरा लुमिरा रेजोइस ने दावा किया है कि, करीब तीन साल पहले 2018 में एलियंस उसके घर आये थे और दरवाजा तोड़कर उसने घर में दाखिल हुए थे। महिला ने दावा किया है कि, उसकी कही बातों पर भले ही कोई यकीन नहीं करे, लेकिन वो सच बोल रही है। महिला ने कहा कि उसके घर आने के बाद एलियंस ने उसके एग निकाल लिए थे, जबकि उसने एलियन्स को एग निकालने की इजाजत नहीं दी थी। महिला ने कहा कि, एलियनंस ने उसके शरीर से तीन एग निकाले हैं।
महिला ने दिए ‘सबूत’….
महिला ने कहा है कि, उसके पास वो अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट और एक्स-रे है, जिसे देखने पर साफ पता चलता है कि, एलियंस ने उसके शरीर से एग निकाले हैं। महिला ने कहा कि, ”अल्ट्रासाउंड में अंडे को हटाने से डिम्बग्रंथि के निशान हैं।’ महिला का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और उसके दावे को सुनकर लोग हैरान हैं और तरह तरह के सवाल पूछ रहे हैं। लोग महिला से पूछ रहे हैं कि, क्या जब एलियंस उसका अपहरण कर रहे थे, उसकी कुछ भी याद उसके पास है? वहीं महिला ने ‘स्टोरी टाइम’ की एक श्रृंखला पोस्ट की है और बताया कि यह उनके जीवन के सबसे यादगार पलों में से एक था।
महिला ने दावे में क्या कहा???
महिला ने दावा किया है कि, एलियंस उसे किसी जहाज पर नहीं ले गये थे, बल्कि एलियंस खुद उसके घर आये थे और वो पल उसके जीवन का सबसे आश्चर्यजनक पल था। महिला ने कहा कि, वो अपने घर में सो रही थी और अचानक उसे घर में कुछ आहट महसूस हुआ था और इसी दौरान उसे पता चला कि घर में कुछ अजनबी दाखिल हुए हैं।” महिला शीरा ने कहा कि, ”वो एलियंस थे और उस घटना के बाद उसकी जिंदगी काफी बदल गई और वो प्रकृति के बीच काफी जाने लगी”। महिला ने कहा कि, ‘एलियंस ने उसके अंदर बेबी प्लांट नहीं किया है, बल्कि वो सिर्फ अंडे निकालकर गये है’।
…. दिखने में कैसे थे एलियंस?
महिला शीरा ने अपने दावे में कहा है कि, ”उस वक्त उसका शरीर बिल्कुल भी हिल नहीं रहा था और वो पूरी तरह से जम गई थी।” महिला ने कहा कि, ‘वो होलोग्राफिक की तरफ नजर आ रहे थे और कुछ कुछ इंसानों के जैसे ही दिख रहे थे’। महिला ने कहा कि, ”वो कुछ देर के बाद चले गये और फिर बाद में मैने देखा कि, मेरे पैर-हाथ खुल गये थे और मैं नॉर्मल हो गई थी।” शीरा ने कहा कि, ”उस वक्त मुझे पता नहीं चल पाया कि उन्होंने मुझे बेहोश कर दिया है और मेरे शरीर से मेरे अंडे निकालकर ले गये है।
तीन बच्चे होने का दावा…
महिला शीरा ने अपने दावे में कहा है कि, ”एलियंस ने मुझसे कहा कि, तुम्हारे तीन हाइब्रिड बच्चे हैं, क्योंकि तुम्हारे तीन एग निकाले गये थे”। महिला ने कहा कि, ”मुझे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि और मैं उससे कभी नहीं मिली थी। लेकिन अंल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में निशान दिखने के बाद अब मुझे उसपर भरोसा हो रहा है कि उन्होंने मेरे एग निकाले हैं”। महिला ने कहा कि, उस घटना के बाद मेरी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है और मेरे शराब और सिगरेट पीना भी बंद कर दिया है”।