त्रिपुरा/ब्यूरो
अगरतला पूर्वोत्तर भारतीय राज्य त्रिपुरा में दो समुदायों के बीच चले आ रहे तनाव के चलते पुलिस-प्रशासन ने पाबंदियां लगाई हैं। आज अगरतला जिले में अनुमंडल पुलिस अधिकारी (सदर), रमेश यादव ने कहा कि, सियासी दलों को अब यहां रोड शो या रैली नहीं करने दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि, शहर में बढ़ते तनाव को देखते हुए रैलियों की इजाजत नहीं दी गई।
सब डिविजनल पुलिस आॅफिसर सदर रमेश यादव ने बताया कि, सियासी दल उक्त इलाके में नुक्कड़ सभा कर सकते हैं..जिसकी अनुमति दी गई है। उन्होंने कहा कि, यह सभी को सूचित किया जा रहा है कि अगरतला में आज न तो बीजेपी और न ही टीएमसी को रोड शो/रैली की इजाजत नहीं है। उन्होंने कहा कि, टीएमसी ने हमें उस समय के बारे में सूचित नहीं किया, जब वे नुक्कड़ सभा आयोजित करने जा रहे थे। उन्हें कोई रैली नहीं निकालने दी जाएगी। इलाके में हम शांति-बहाल करने में जुटे हैं।
दिल्ली में धरना देंगे टीएमसी के सांसद
उधर, टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल त्रिपुरा में पुलिस की कथित बर्बरता के मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंचा है। टीएमसी के एक नेता ने बताया कि, हमने अमित शाह से मिलने का समय मांगा है। वहीं, पार्टी के नेता-कार्यकर्ता सोमवार सुबह से धरना भी देने जा रहे हैं। टीएमसी का आरोप है कि, त्रिपुरा में हिंसा भाजपा की वजह से फैली। चूंकि, कुछ ही समय पहले सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने सोशल मीडिया पर लिखा था- “त्रिपुरा में गुजरात मॉडल… टीएमसी इस तरह की फासीवादी क्रूरता को कभी स्वीकार नहीं करेगी
More Stories
चार दिन बाद कौन होगा उत्तरप्रदेश का राज्यपाल …
बलिया में चोर और दलाल को पकड़ने वाले लाखों का गोलमाल करने वाले पर पर ही गिरी गाज…
देखिये IAS ऑफ़िसर का तबादला महराजगंज से भी हुई रवानगी