API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

त्रिपुरा में अब नही होगा कोई रोड़ शो किसी भी पार्टी का…..पढ़िये पूरी ख़बर

त्रिपुरा/ब्यूरो

अगरतला पूर्वोत्तर भारतीय राज्य त्रिपुरा में दो समुदायों के बीच ​चले आ रहे तनाव के चलते पुलिस-प्रशासन ने पाबंदियां लगाई हैं। आज अगरतला जिले में अनुमंडल पुलिस अधिकारी (सदर), रमेश यादव ने कहा कि, सियासी दलों को अब यहां रोड शो या रैली नहीं करने दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि, शहर में बढ़ते तनाव को देखते हुए रैलियों की इजाजत नहीं दी गई।
सब डिविजनल पुलिस आॅफिसर सदर रमेश यादव ने बताया कि, सियासी दल उक्त इलाके में नुक्कड़ सभा कर सकते हैं..जिसकी अनुमति दी गई है। उन्होंने कहा कि, यह सभी को सूचित किया जा रहा है कि अगरतला में आज न तो बीजेपी और न ही टीएमसी को रोड शो/रैली की इजाजत नहीं है। उन्होंने कहा कि, टीएमसी ने हमें उस समय के बारे में सूचित नहीं किया, जब वे नुक्कड़ सभा आयोजित करने जा रहे थे। उन्हें कोई रैली नहीं निकालने दी जाएगी। इलाके में हम शांति-बहाल करने में जुटे हैं।
दिल्ली में धरना देंगे टीएमसी के सांसद
उधर, टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल त्रिपुरा में पुलिस की कथित बर्बरता के मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंचा है। टीएमसी के एक नेता ने बताया कि, हमने अमित शाह से मिलने का समय मांगा है। वहीं, पार्टी के नेता-कार्यकर्ता सोमवार सुबह से धरना भी देने जा रहे हैं। टीएमसी का आरोप है कि, त्रिपुरा में हिंसा भाजपा की वजह से फैली। चूंकि, कुछ ही समय पहले सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने सोशल मीडिया पर लिखा था- “त्रिपुरा में गुजरात मॉडल… टीएमसी इस तरह की फासीवादी क्रूरता को कभी स्वीकार नहीं करेगी