महराजगंज/ब्यूरो
23 नवम्बर 2021
,आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग उ0प्र0 के निर्देशानुसार जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा बताया गया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत माह नवम्बर के द्वितीय चरण में आच्छादित अंत्योदय कार्डधारकों को 35 किग्रा खाद्यान्न, जिसमें 20 किग्रा गेहूँ व 15 किग्रा चावल है एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्डो से सम्बद्ध यूनिटों पर 5 किग्रा खाद्यान्न प्रति यूनिट (3 किग्रा गेहूँ व 2 किग्रा चावल) का वितरण द्वितीय चरण में 30 नवम्बर 2021 तक उचित मूल्य दर विक्रेता के माध्यम से किया जा रहा है।
उन्होंने सभी कार्ड धारकों से अपील किया है कि सुबह 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक दुकाने खुली रहेंगी। उक्त समयावधि में कार्डधारक राशन प्राप्त कर सकते हैं।
More Stories
चार दिन बाद कौन होगा उत्तरप्रदेश का राज्यपाल …
बलिया में चोर और दलाल को पकड़ने वाले लाखों का गोलमाल करने वाले पर पर ही गिरी गाज…
देखिये IAS ऑफ़िसर का तबादला महराजगंज से भी हुई रवानगी