API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

महराजगंज/रहमतुल्ला सिद्दीकी

Api live today के ख़बर  का हुआ असर महराजगंज जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार ने अवैध खनन  पर लगाई अधिकारियो को फटकार दिया  निर्देश…

जिलाधिकारी  सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभागार में खनन/परिवहन के मामले की एस डी एम,पुलिस क्षेत्राधिकारी व तहसीलदारो के साथ बैठक की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी एस डी एम को निर्देश दिया कि अवैध खनन न हो इसके लिए एक एक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया जाय जो पुलिस टीम के साथ अवैध खनन पर प्रतिबन्ध लगायेगें । उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर नीजी भूमि से बालू तथा मिटटी खनन हेतु पट्टा आवेदन पर कार्यवाही सुनिश्चत नही होने पर राजस्व में बढोत्तरी नही हो पा रही है सभी एस डी एम व तहसीलदार यथा शीघ्र जाचकर रिपोर्ट प्रस्तुत करे जिससे पट्टे जारी किये जाये। सभी तहसीलो में मिट्टी खनन हेतु आवेदन प्राप्त हुए परन्तु जाच रिपोर्ट के अभाव में पट्टे नही किये जा सके।
बालू खनन में पट्टे हुए परन्तु पट्टा अवधि समाप्त होने के पश्चात भी खनन का कार्य किया जा रहा है । वह अवैध खनन है उसपर कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। निजी भूमि से मिट्टी खनन हेतु आवेदन कर्त्ता आनलाईन पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं इसके लिए U.P.MINE.MITRA का ऐप भी जारी है जिसपर नीजी भूमि की मिट्टी का परमिट प्राप्त कर सकते है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी डाँ पंकज कुमार वर्मा, एस डी एम निचलौल सत्यप्रकाश मिश्रा, फरेन्दा दिनेश कुमार मिश्रा , नौतनवा रामसजीवन मौर्य,सी0ओ0 अजय सिंह चौहान, तथा सभी तहसीलदार व खनन निरीक्षक उपस्थित रहे।