API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

महराजगंज जिले के जुगाडू अल्ट्रासॉउन्ड सेंटर को जिला अधिकारी के निर्देश पर किया गया शील और राम भरोसे चल रहें अल्ट्रासॉउन्ड को दिया गया नोटिस

महराजगंज/ब्यूरो

जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की दिशा निर्देशन पर अवैध रूप से संचालित हो रहे हास्पिटल व अल्ट्रासाउंड सेन्टरो तथा पैथोलाजिक एवं डायग्नोस्टिक सेन्टर सदर महराजगंज, निचलौल, सिसवा, परतावल में स्थापित सभी सेन्टरो का गठित कमेटी द्वारा छापेमारी कर जाच की गयी।
गठित कमेटी द्वारा छापेमारी में मेट्रो अल्ट्रासाउंड सेन्टर महराजगंज तथा आशिक पैथालाजी हीडेन निचलौल को अपंजीकृत होना तथा विभिन्न कमियो को पाये जाने के फलस्वरूप सील कर दिया गया। इसी प्रकार अन्य पैथोलाजिक तथा डायग्नोस्टिक सेन्टर में मार्डन पैथालाजी एवं लैब महराजगंज, हाईटेक डायग्नोस्टिक सेन्टर आजद नगर, सुल्ताना हास्पिटल, सी टी अल्ट्रासाउंड, परफैक्ट डायग्नोस्टिक सेन्टर सदर , रोहित अल्ट्रासाउंड सेन्टर कप्तानगंज ,विजय डायग्नोस्टिक परतावल, हरमैन हास्पिटल पनियरा, शीतला डायग्नोस्टिक सेन्टर निचलौल, उज्जवल हास्पिटल निचलौल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सेन्टर पंजीकृत है परन्तु निम्न कमियों को पाये जाने पर नोटिस जारी किया गया है।
कमेटी में अपर सीएमओ डा0 राजेन्द्र प्रसाद, एसडीएम निचलौल सत्य प्रकाश मिश्र,एसडीएम फरेन्दा दिनेश कुमार मिश्रा , नौतनवा रामसजीवन मौर्य, अपर उप जिलाधिकारी मो0जसीम तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी परतावल डा0राजेश द्विवेदी, फरेन्दा में डा0 ए0के0पाण्डेय,निचलौल सिसवा में डा0 उमेश चन्दा, नौतनवा रतनपुर में डा0राकेश कुमार के साथ स्थानीय पुलिस भी उपस्थित रहे।