API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

भारत स्काउट एंड गाइड का वार्षिक बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ

महराजगंज

ब्यूरो/रहमतुल्लाह सिद्दीकी

22 नवंबर 2023

भारत स्काउट एंड गाइड के जिला परिषद की वार्षिक बैठक जिलाधिकारी  अनुनय झा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने पूर्व बैठक के निर्णयों और उनके अनुपालन की जानकारी ली। पूर्व बैठक के निर्णयों के शत प्रतिशत अनुपालन न होने पर जिलाधिकारी महोदय ने असंतोष व्यक्त करते हुए, जल्द से जल्द पूर्व और वर्तमान बैठक के निर्णयों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्काउट एंड गाइड का दल पंजीकरण बढ़ाने का निर्देश दिया। साथ ही निष्क्रिय सदस्यों को हटाने और नए सदस्यों की नियुक्ति संबंधी प्रस्ताव परिषद की कार्यकारणी में पेश करने का निर्देश दिया। इसके लिए उन्होंने डीआईओएस की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रशिक्षण आयुक्तों के मानदेय पर भी विचार कर आख्या प्रस्तुत करने हेतु डीआईओएस को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्काउट एंड गाइड एक अनुशासित और कर्मठ संस्था है। इसके कैडेट्स की सहायता विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमों में लें। उन्होंने सामूहिक विवाह और एडिप परीक्षण शिविर में स्काउट एंड गाइड के कैडेट्स को आने वाले लाभार्थियों की सहायता और प्रशासन के सहयोग के लिए तैनात करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचक नामावली में नए मतदाताओं को जोड़ने हेतु जागरूकता कार्यक्रमों और विशेष अभियान के दौरान बूथ सहायक के रूप में इन कैडेट्स का सहयोग लें। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा में विभिन्न योजनाओं से लोगों को अवगत कराने हेतु भी स्काउट एंड गाइड कैडेट्स को अभियान में शामिल करने का निर्देश दिया। साथ ही परिषद में संस्था के सुचारू संचालन हेतु जरूरी निर्देश दिए।
इससे पूर्व बैठक के आरंभ में डीआईओएस  अमरनाथ राय और भारत स्काउट एंड गाइड के जिला सचिव  संजय मिश्र ने पुष्पगुच्छ भेंट कर जिलाधिकारी का स्वागत किया। बैठक के आरंभ में सभी लोगों ने भारत स्काउट एंड गाइड का वंदन गीत और कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान का गायन किया।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक  अमरनाथ राय, जिला सचिव  संजय मिश्रा, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य और स्काउट एंड गाइड के पदाधिकारी उपस्थित रहे।