नईदिल्ली /हेड
रिएलिटी डांस शो ‘डांस दीवाने 3’ के हाल ही के एपिसोड में काफी कुछ धमाकेदार हुआ था, जब शो की जज माधुरी दीक्षित के साथ बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन ने मिलकर जबरदस्त डांस किया था. बता दें, 2 दिन पहले ही इस शो पर रवीना टंडन गेस्ट के रूप में शो पर आई थीं. इस दौरान दर्शकों को तब काफी मजा आया था, जब रवीना ने माधुरी और माधुरी ने रवीना के गाने पर डांस किया था.
जी हां, ये पल दोनों ही एक्ट्रसेज के फैंस के लिए यादगार बन गया. बता दें, सबसे पहले माधुरी दीक्षित ने रवीना टंडन के मशहूर गाने ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर डांस किया, उसके बाद रवीना ने माधुरी के हिट गाने ‘धक धक करने लगा’ गाने पर ठुमके लगाए. इसके बाद दोनों ने साथ मिलकर ‘नथुनिए पे गोली मारे’ गाने पर डांस किया. अब इन दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे यूजर्स सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी कर रहे हैं.
More Stories
अपर मुख्य सचिव ने सरस मेले का किया उद्धघाटन
देखिये कैसे भारतीय जनता पार्टी के जयकारे लगाते हुए नेता जी भूल गए तिरंगे का सम्मान करना
देखिये उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के शिक्षा विभाग के दूध में पानी या पानी मे दूध का कारनामा और अगले जन्म मोहे बिटिया न कीजो को चरितार्थ करती बालिका रसोईया