लख़नऊ
चित्रकूट/नवनीत सिंह
प्रेमिका से मिलने गए युवक को पेड़ में बांधकर ग्रामीणों ने जमकर की पिटाई ।
https://youtu.be/WcADSlT91J0
पहले ग्रामीणों ने युवक हाथ बंधे फिर युवक को रस्सी से पेड़ में बांधकर बेल्टों जमकर पीटा।
अब पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा।
यह वीडियो दो तीन दिन पुराना बताया जा रहा।
जिस युवक की पिटाई की जा रही है वह युवक कौशाम्बी जिले के महेवाघाट थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
युवक अपनी प्रेमिका से मिलने राजापुर थाना क्षेत्र के सगवारा आया हुआ था।
वीडियो के वायरल होने पर राजापुर थाना पुलिस पहुंची सगवारा गांव कर रही है बारीकी से जांच पड़ताल।
More Stories
अपर मुख्य सचिव ने सरस मेले का किया उद्धघाटन
देखिये कैसे भारतीय जनता पार्टी के जयकारे लगाते हुए नेता जी भूल गए तिरंगे का सम्मान करना
देखिये उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के शिक्षा विभाग के दूध में पानी या पानी मे दूध का कारनामा और अगले जन्म मोहे बिटिया न कीजो को चरितार्थ करती बालिका रसोईया