लख़नऊ /हेड
बड़ी अपडेट…
बने रहिये हमारे साथ api live today पर….
उमर अल-मंदी इन आतंकियों का कंट्रोलर था,पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर से हैंडलिंग हुई,छोटे ब्लास्ट की वजह से ATS को मिला था सुराग ,कुछ और आतंकी भी मौके पर छिपे हो सकते हैं।आतंकियों ने गिरफ्तारी से पहले कुछ जलाया था,जम्मू-कश्मीर के पुलिस अफसर भी संपर्क में हैं,आईजी एटीएस जीके गोस्वामी मौके पर मौजूद।
टीम घर के अंदर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है। एटीएस की टीम के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है। मामले में एक को हिरासत में लिया गया है। प्रेशर कुकर बम बरामद होने की सूचना है।
मिली जानकारी के अनुसार, एटीएस ने मलिहाबाद निवासी शाहिद के गैराज पर छापा मारा है। घर के अंदर वसीम नाम का युवक मौजूद है।
मकान मलिहाबाद के शाहिद का है। जो कि बीते 15 वर्ष से यहां पर रह रहा है। फिलहाल वसीम मकान में अंदर है। पड़ताल के दौरान इस मकान से एटीएस को दो प्रेशर कुकर बम तथा एक अर्धनिर्मित टाइम बम मिला है। इसके साथ ही बड़ी मात्रा में बारूद और सात-आठ किलो बम बनाने की सामग्री भी मिली है।
मकान में संदिग्ध लोगों के छुपे होने की आशंका पर उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम ने छापा मारा है। काकोरी थाना क्षेत्र के दुबग्गा में एटीएस के साथ पुलिस की टीम भी है। यहां पर घर के अंदर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है।
सुरक्षा तंत्र को लेकर राम नगरी में भी अलर्ट हुआ पुलिस प्रशासन। एलआईयू और आईबी के अफसरों ने अयोध्या पर बढ़ाई निगरानी। दो आतंकियों की संदिग्ध गिरफ्तारी के बाद अयोध्या में अलर्ट। रेड जोन से लेकर यलो जोन और सभी क्रशिंग बैरियरो पुलिस कर रही चेकिंग
More Stories
धर्म और मोदी मंत्र क्यु हुआ नाकामयाब 2024 के चुनाव में आईये जानते हैं …
इंजीनियर निशांत अग्रवाल को हुई उम्र कैद
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के जलवे बुर्ज खलीफा में भी