लख़नऊ/हेड
बड़ी ख़बर ….
हर पल की अपडेट के लिये अभी डाउनलोड करें api live today और सब्सक्राइब करें…
जाने पूरी घटना ….
पूरे लखनऊ कमिश्नरेट इलाके के साथ ही हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, उन्नाव एवं रायबरेली जिले में भी हाई अलर्ट जारी। सूत्रों के अनुसार एटीएस ने जिस घर में छापा मारा, उसमें 7 लोग रह रहे थे, 5 के भागने की खबर के बाद लखनऊ व आसपास के जिलों में अलर्ट जारी किया गया।
खबर है कि पकड़े जाने से पूर्व शाहिद खां गुड्डू ने कुछ कागजात व अन्य सामान जला दिया। पकड़े गए दूसरे संदिग्ध आतंकी का नाम वसीम बताया गया है। एक पड़ोसी के अनुसार शाहिद का मोटर वर्कशॉप है और 8-9 साल पहले सऊदी गए थे।
यह भी खबर है कि एटीएस की एक टीम पश्चिमी यूपी में भी छापेमारी कर रही है। भाग निकले 5 लोगों के पास विस्फोटक सामग्री होने की आंशका के चलते रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस अड्डों के साथ लखनऊ पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। भाग निकले लोगों में से एक संदिग्ध आतंकी को मलिहाबाद से पकड़े जाने की खबर है। अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
लखनऊ के मंडियाव से भी एक संदिग्ध आतंकी हिरासत में। मंडियाव के माहिबुल्ला पुर से युवक हिरासत में। काकोरी में मकान से आईईडी एक्सप्लोसिव बरामद। प्रेशर कुकर के जरिए टाईमर डिवाइस से विस्फोट का था प्लान। गिरफ्तार युवक के माता- पिता से एटीएस की पूछताछ जारी।
More Stories
धर्म और मोदी मंत्र क्यु हुआ नाकामयाब 2024 के चुनाव में आईये जानते हैं …
इंजीनियर निशांत अग्रवाल को हुई उम्र कैद
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के जलवे बुर्ज खलीफा में भी