API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

पति हो तो तारक मेहता की रिपोर्टर रीटा के पति जैसा

मुंबई/अवनीत बोगले..

भाई पति हो तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रिपोर्टर की किरदार निभा रही प्रिया आहूजा के पति शो के डायरेक्टर मालव राजदा जैसे जिसने पत्नी के फ़ोटो पर कमेंट करने वालों की बोलती ही बंद कर दी।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी के सबसे हिट शोज में से एक है, जिस वजह से उसके स्टार्स हमेशा चर्चा में रहते हैं। कई बार उनकी तारीफ होती है, तो कई बार उनको ट्रोल किया जाता है। अब सोशल मीडिया पर रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस प्रिया आहूजा की दो तस्वीरें वायरल हो रही हैं। कुछ लोगों ने इस फोटो के लिए उनको ट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन उनके पति ने सबकी बोलती बंद कर दी।
दरअसल प्रिया ने इंस्टाग्राम पर दो फोटो डाली, जिसको उनके पति और शो के डायरेक्टर मालव राजदा ने क्लिक की थी। फोटो के साथ एक्ट्रेस ने लिखा कि जो भी आपकी आत्मा के लिए अच्छा है बस उसे कर डालिए। वैसे तो बहुत से लोगों ने उनकी इस खूबसूरत तस्वीर की तारीफ की लेकिन कुछ लोगों ने फोटो में ब्रा स्ट्रैप दिखने पर सवाल उठाए। साथ ही उनको ट्रोल करने की कोशिश की। कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने जमकर भद्दे कमेंट किए।

कुछ ही देर में वो कमेंट उनके पति मालव ने देख लिया। इसके बाद गुस्से में आकर उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया। मानव ने लिखा कि अपनी मां या बहन को भी बोल के देख, देख जरा क्या रिएक्ट करते हैं। इसकी इस पोस्ट के बाद लोग मानव के समर्थन में आ गए और ट्रोलर को जमकर खरी-खोटी सुनाई। वैसे बहुत से लोग प्रिया की खूबसूरती की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।