API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

मानव तस्कर से 2 नाबालिक बच्चियों को छुड़ाया गया

महराजगंज/पवन वर्मा

.मानव तस्करी में में लिप्त कैलाश से दो नाबालिग बच्चियों को बचाया गया।
.22 वीं वाहिनी एसएसबी ठूठीबारी समवाय मुख्यालय से दैनिक ओ0पी0 ड्युटी पीलर नं0-506/11 के रास्ते एक व्यक्ति 02 भारतीय लडकियों को भारत से नेपाल में ले जा रहा था । एस0एस0बी0 से ड्यूटी मे लगे आरक्षी सुनील कुमार और आरक्षी रामानुज गौड़ द्वारा अभियुक्त को पकड़ लिया गया और जब लडकियों से पूछताछ की गई तो वे दोनो घबराने लगी और जवाब देने मे हिचकिचाने लगी । उपरोक्त ड्यूटी मे लगे आरक्षीगणो द्वारा 66 वीं वाहिनि के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग व स्थानीय पुलिस थाना ठूठीबारी को सुचित कर उप निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह, महिला आरक्षी पूजा तिवारी, स.उ.नि कुलवंत सिंह, महिला आरक्षी प्रियंका कुमारी और महिला आरक्षी सुजाता व चाइल्ड लाइन सब सेन्टर निचलौल महराजगंज को बुलाया गया ।

देखें पूरा विडिओ api live today पर

पुलिस बल द्वारा कड़ाई से पूछताछ किया गया तो अभियुक्त ने अपना नाम कैलाश पुत्र भदही गुप्ता निवासी- पालिनंदन वार्ड नं. 3 थाना-महेशपुर, जिला नवलपरासी, नेपाल राष्ट्र (उम्र करीब 32 वर्ष) बताया और यह भी बताया की नेपाल के विलासपुर मे मेरा होटल है मै इनको वहीं पर ले जा रहा हुँ । जब पुलिस बल द्वारा सख्ती से पूछताछ की गई तो अभियुक्त ने बताया की मैं लडकियो को खरीदने बेचने का काम करता हूँ, और इनको बहला फुसला कर नेपाल मे ले जाकर बेचने वाला था ।