लख़नऊ/ईश्वर शरण शुक्ला
कानपुर में ATS को मिले बड़े सबूत ..
आतंकी अरेस्ट अपडेट
एटीएस टीम के हाँथ लगी बड़ी मछलियां, कानपुर से एक प्रोफेसर, एक बिल्डर और एक हिस्ट्रीशीटर समेत 3 अन्य को लिया हिरासत में।
अब तक एटीएस के हत्थे चढ़ चुके हैं 8 संदिग्ध, चमनगंज, जाजमऊ नई सड़क से संदिग्धों की गिरफ्तारी की सूचना ।
एटीएस ने अब तक 8 संदिग्धों को लिया हिरासत में, 2 पर सिम कार्ड उपलब्ध कराने का आरोप ।
पकड़े गए बिल्डर पर आतंकी गतिविधियों में फंडिंग ( अर्थिक मदद ) का आरोप ।
पूर्व में भी NRC मामले में बिल्डर के ख़िलाफ़ लग चुके हैं फ़ंडिंग के आरोप ।
लखनऊ में पकड़े गए आतंकियों से सीधा कनेक्श बताया जा रहा बिल्डर व हिस्ट्रीशीटर का।
बिल्डर के 13 बैंक खातों से फंडिंग की बात आई सामने, जांच में जुटी एटीएस टीम ।
पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर पर हथियार उपलब्ध कराने का आरोप ।
विदेशों से भी बिल्डर के खाते में आया पैसा, मुस्लिम इलाको में बड़े पैमाने पर बना रखी है इमारतें ।
ईडी भी जल्द जांच में हो सकती है शामिल, जल्द ही कानपुर में बड़े खुलासे कर सकती है एटीएस की टीम ।
More Stories
धर्म और मोदी मंत्र क्यु हुआ नाकामयाब 2024 के चुनाव में आईये जानते हैं …
इंजीनियर निशांत अग्रवाल को हुई उम्र कैद
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के जलवे बुर्ज खलीफा में भी