महराजगंज/रहमतुल्लाह सिद्दीकी
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आजादी के पावन पर्व और अमृत महोत्सव के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में ऑर्गैनिक व तकनीकी खेती के लिए चुने गये समिति अध्यक्ष एवं प्रगतिशील किसानों को कृषि विभाग के तत्वाधान में आयोजित गोष्ठी में विधायक सिसवा, प्रेम सागर पटेल, जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार व मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा साल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर 10 किसानों को आर्गैनिक व तकनीकी तरीके से खेती करने हेतु कृषक उत्पादक संगठनों द्वारा सम्मानित किया गया। श्री लालमन यादव को लेहडा एग्रो प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड, रामगुलाब को महराजगंज सब्जी उत्पादक कम्पनी, रामगोपाल पटेल को वैदिक कृषि बायो एनर्जी प्रोड्यूसर कम्पनी, राकेश पटेल को सर्व कल्याणकारी फार्मर प्रोड्यूसर, महेन्द्र दास को विश्ववल्लभ फार्मर ,अनिरूद्ध यादव को अक्षरित फार्मर, कृष्ण मोहन पटेल को कारापथ बायो ऐनर्जी, जनार्दन पटेल को रामचंद्र दास किसान, मृणालीनी तिवारी को सृष्टि वूमन फार्मर एग्रो प्रोड्यूसर तथा समशेर अली को सी एम सी महराजगंज सदर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार प्रकार सब्जी , दलहन आदि में सत्येन्द्र नारायण पटेल, विरेन्द्र चौरसिया, रामनरायन सिहं, बृजेश कुमार चौधरी, विजय कुमार मिश्र, ओमप्रकाश पाण्डेय सहित 10 प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्री प्रेम सागर पटेल विधायक सिसवा ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत सरकार द्वारा नारा दिया गया है कि “हर हाथ में काम,जेब में दाम” पर कार्य करने की आवश्यकता है। आर्गैनिक व तकनीकी खेती को अपनाने पर ही किसानों को आर्थिक स्थिति को बेहतर किया जा सकता है। दुनिया में सबसे ज्यादा जोखिमपूर्ण कृषि व खेती है। मौसम ने साथ दिया तो खेती हुई ,अन्यथा नुकसान ही है। भारत सरकार ने ए0पी0ओ0के माध्यम से खेती को अपनाने पर जोर दिया है। इससे पैकेजिंग,बाजार व मार्केटिंग का कार्य किया जाना है जिससे फसल की उत्पादकता अच्छी होगी एवं लाभ मिल सकेगा। उन्होने बिजनौर की धामपुर गुड मिल का उदाहरण देते हुए, उसके काम करने के तरीके तथा मार्केटिंग, पैकेजिंग आदि की विस्तृत जानकारी दी।
जिलाधिकारी डा उज्ज्वल कुमार ने कहा कि आर्गैनिक व तकनीकी तरीके से खेती में लागत कम आ रही है और उत्पादन अच्छा हो रही है। इसके लिए छोटे छोटे किसानो को एक साथ जोडकर समूह बनाया जा रहा है। अच्छे बीज द्वारा खेती को बढावा देने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। अभी गुजरात की कम्पनी द्वारा शकरकंद की खेती करायी गयी और इससे अच्छा लाभ प्राप्त हुआ । कुछ किसानों द्वारा मशरूम, ब्रॉकली, शिमला मिर्च, स्ट्राबेरी जैसे पौष्टिक कृषि-उत्पादों की खेती की जा रही है। उन्होने बताया कि ए.पी.ओ के तहत 350 छोटे छोटे किसानो को जोड़ा गया है और समूह के अन्तर्गत खेती की जा रही है। उन्होने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सभी किसानों को बधाई भी दी।
मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा सम्बोधन में कहा गया कि हर व्यक्ति की आय दुगुनी करने हेतु ए0पी0ओ0 के तहत कार्य करना बहुत ही महत्वपूर्ण है। जनपद, प्रदेश में ए.पी.ओ के अन्तर्गत कार्य करने में प्रथम स्थान पर है।
इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि प्रसार, कृषि अधिकारी, सहायक निबन्धक सहकारिता सहित सम्बन्धित अधिकारी व किसान मौजूद रहे।
More Stories
मूल्य समर्थन योजना के तहत मुख्यमंत्री ने धान खरीद प्रक्रिया को संचालित करने का दिये निर्देश..
सिसवा चीनी मिल का जिलाधिकारी ने पूजन हवन और किसानों को शॉल ओढ़ा किया पेराई सत्र का उद्धघाटन
जानिये कैसे होगा कृषि कानून वापस पढ़िये पूरा ख़बर