API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

कृषि महत्व पर ऑन लाइन चर्चा

महराजगंज /रहमतुल्लाह सिद्दीकी

महराजगंज जिले के पनियरा ब्लॉक  अंतर्गत क़ृषि के महत्व पर हुई ऑनलाइन गोष्ठी
पनियरा महराजगंज  आधुनिक व वैज्ञानिक विधि से खेती करने के महत्व पर स्थानीय पनियरा इंटर कॉलेज मन्नान खां विद्यालय के छात्र /छात्राओं के बीच शुक्रवार को एक घंटे की ऑनलाइन गोष्ठी संपन्न हुई.
कार्यालय की शुरुआत प्रधानाचार्य आफताब आलम खां ने ऑनलाइन मोड में शामिल सभी छात्र /छात्राओं को कृषि प्रधान देश में आधुनिक खेती की विधि के महत्त्व को ध्यान लगाकर सुनने और ग्रामीण क्षेत्र में अपनी खेती में इसका भरपूर लाभ उठाने को कहा.
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की के वरिष्ठ प्रोफ़ेसर डा० दीप गुप्ता ( हेड ऑफ एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट) ने आधुनकि क़ृषि में मशरूम, शिमला मिर्च, ड्रैगन फ्रूट, पाली कल्चर, हाइड्रो कल्चर आदि के बारे में विस्तार से बताया. खेतों में बायो फ़र्टिलाइज़र, वर्मी कम्पोस्ट के प्रयोग के महत्व पर प्रकाश डाला. खेतों में खाद के निर्धारित मानक के अनुसार डालने व उत्पादन बढ़ाने के लिए आधुनिक बीजों के प्रयोग, बेहन डालने के तरीकों, पेस्टीसाइड के प्रयोग आदि के बारे में बताया.

वहीं पर डा. पशुपति नाथ ( असिस्टेंट प्रोफ़ेसर एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट) क्रॉप रोटेशन के महत्त्व व बीटेक क़ृषि के महत्व व उनके भविष्य पर चर्चा किया. ऑनलाइन मीटिंग का टेक्निकल सहयोग हिमांशु गुप्ता ने किया.ऑनलाइन मीटिंग में शामिल होने वाले प्रमुख लोगों में क्रमशः
देवीदीन प्रजापति, शिव नारायण
वर्मा, रीतू गुप्ता, बबिता सिंह, प्रशान्त कुमार रॉय, विशाल मद्धेशिया, रिशू, आसिफ, दीपक कुमार, दीपू गुप्ता, इमरान, पांचू प्रसाद, अमीषा रंजन, मनीषा, अनिता रॉय, आनंद, आदित्य मद्धेशिया, माया शर्मा, मुस्कान प्रजापति, महेताब, नितिन, प्रदीप मद्धेशिया, रामभजन, रजा, रवि पाल, सनी देवल, सीनू आदि के नाम शामिल है. कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक आफ़ाक़ आलम उर्फ़ सैफ खां ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया